IND vs ENG मैच के बीच क्रिकेटर की दिल का दौरा पड़ने से मौत, विराट कोहली का था फैन
भारत के हर क्रिकेटर का सपना टीम इंडिया के लिए खेलना होता है और जब वह अपना ये सपना पूरा कर लेता है तो खुशी से फूला नहीं समाता। टीम इंडिया इस समय लंदन के द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और इसी बीच एक युवा क्रिकेटर की मौत हो गई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में प्रियजीत घोष (22) नामक युवा क्रिकेटर की शुक्रवार को जिम में दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। प्रियजीत 2018-19 सत्र में इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियजीत बोलपुर के मिशन कम्पाउंड एरिया में स्थित जिम में वर्कआउट के लिए गए थे। फिटनेस को लेकर गंभीर रहने वाले प्रियजीत जिम में पसीना बहा रहे थे। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कर रहा था कड़ी मेहनत
प्रियजीत के दोस्तों ने बताया कि वह बंगाल रणजी टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। उसका सपना भारतीय टीम में खेलने का था। प्रियजीत विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक था और उनकी तरह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।