Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'नंबर-3 की विरासत', चेतेश्वर पुजारा ने दी साई सुदर्शन को कैप तो फैंस हो गए गदगद, याद आ गया इतिहास

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:06 PM (IST)

    हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया है। मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा ने साई सुदर्शन को टेस्ट कैप दी। इसे लेकर फैंस काफी खुश दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कई शानदार कमेंट किए हैं।

    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा ने साई सुदर्शन को पहनाई टेस्ट कैप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शुक्रवार से लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू का मौक दिया। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय इस बात का एलान किया। सुदर्शन का नंबर-3 पर खेलना है और उन्हें एक खास इंसान से टेस्ट कैप मिलता देख फैंस को इतिहास याद आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस से पहले चेतेश्वर पुजारा ने सुदर्शन को टेस्ट कैप दी। पुजारा वही शख्स हैं जिसने लंबे समय तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की और कई शानदार पारियां खेलीं। पुजारा से पहले इस नंबर पर महान राहुल द्रविड़ खेलते थे। टेस्ट में पुजारा और द्रविड़ को रिल्पेस करना आसान नहीं है, लेकिन पुजारा से सुदर्शन को कैप मिलता देख फैंस गदगद हो गए।

    यह भी पढ़ें- ENG vs IND: टीम से हुआ बाहर, फिटनेस के कारण फूट-फूट कर रोया, मां ने कोच बनकर दी ट्रेनिंग, अब इंग्लैंड में खूंटा गाड़ने को तैयार भारत का लाल

    दे दी विरासत

    पुजारा ने साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। पहले तो वह मिडिल ऑर्डर में खेलते थे, लेकिन जैसे ही राहुल द्रविड़ ने संन्यास लिया पुजारा को नंबर-3 पर भेजा गया और उन्होंने कमाल कर दिया। पुजारा लंबे समय से बाहर हैं और उनके जाने के बाद कुछ समय के लिए गिल ने ये नंबर संभाला था, लेकिन अब वह नंबर-4 पर खेलेंगे। फैंस सुदर्शन को नंबर-3 के लिए सही विकल्प बता रहे हैं।

    एक यूजर ने लिखा, "एक नंबर-3 से दूसरे तक... पुजारा ने साई सुदर्शन को टेस्ट कैप दी। नंबर-3 की टॉर्च पास करने का शानदार पल।"

    एक और यूजर ने लिखा, "नंबर-3 के एक साधु से शिष्य तक, पुजारा का साई सुदर्शन को कैप देना सिर्फ एक काम नहीं है, ये अनुशासन, दृढ़ता का स्थानांतरण है। एक नया अध्याय शुरू हुआ है जहां एक पुराना अध्याय अभी तक खड़ा है।"