IND vs ENG: मैक्कलम की बात नहीं मान रहे बेन स्टोक्स, चल पड़े उलटी राह, इंग्लैंड का करा दिया भारी नुकसान
IND vs ENG: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी में निराश किया है और सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं जिससे टीम का भारी नुकसान हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने जब से इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कोचिंग संभाली है तब से बैजबॉल की चर्चा हो रही है। बैज मैक्कलम को निकनेम है और उन्होंने इंग्लैंड को हर स्थिति में अटैकिंग क्रिकेट खेलने की राह पर दौड़ाया इसलिए इसे बैजबॉल कहा गया। हालांकि, टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स उनसे उलटी राह पर चल रहे हैं।
कई बार ऐसा देखने को मिला है कि स्टोक्स जो स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाज हैं, टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड ने जब भारत का दौरा किया था तब भी यही देखने को मिला था और इस समय हेडिंग्ले में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी यही देखने को मिला।
स्टोक्स ने किया निराश
स्टोक्स जब मैदान पर उतरे तो ऐसा नहीं था कि इंग्लैंड की टीम भारी मुश्किल में थी। पिच भी बल्लेबाजों के लिए मुफीद है, फिर भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आक्रामक तेवर अपनाने के बजाए धीमी बल्लेबाजी की जबकि दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक तेज खेल रहे थे। स्टोक्स अगर अटैक करते तो भारत पर दबाव बनता। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी कर एक छोर पर खूंटा गाड़ने की कोशिश की जिसमें वह सफल नहीं रहे। आखिरकार मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया।
स्टोक्स ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 38.46 का रहा जो पांच विकेट गिरने तक सबसे कम का था।
Siraj dismissed England Captain Ben Stokes for 20 runs pic.twitter.com/o5b6xI5z5d
— 🜲 (@HereforVK18) June 22, 2025
पोप का शतक
इंग्लैंड के लिए अभी तक किसी बल्लेबाज का बल्ला चला है तो वह हैं ओली पोप। पोप ने मैच के दूसरे दिन ही शतक जमा दिया था। वह दूसरे दिन अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाए। 100 रनों से पारी को आगे बढ़ाने वाले पोप के बल्ले से तीसरे दिन छह रन ही निकले। उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 137 गेंदों का सामना कर 14 चौके मारे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.37 का था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।