3 लाख की शर्ट खरीदने पहुंचा ये भारतीय क्रिकेटर, फिर जो हुआ उसने 17 सेकेंड में कर दिया काम तमाम, देखें Video
भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी इंग्लैंड में शॉपिंग करने गए। वहां इन दोनों के साथ कुछ ऐसा हो गया कि सिर्फ 17 सेकेंड में स्टोर छोड़कर भाग खड़े हुए। दोनों ने अपना अनुभव यूट्यूब वीडियो में शेयर किया है। दोनों का ये वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है। क्रिकेट के अलावा जब खिलाड़ियों को समय मिलता है तो वह मस्ती करते हुए नजर आते हैं। कहीं घूमने चले जाते हैं तो कोई शॉपिंग पर निकल जाता है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने ऐसा ही अपना शॉपिंग का अनुभव शेयर किया है। इन दो खिलाड़ियों ने अपनी शॉपिंग के दौरान 3 लाख की टीशर्ट का जिक्र किया है।
ये खिलाड़ी हैं अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल। अर्शदीप सिंह चोट के कारण पिछले टेस्ट मैच में डेब्यू करने से रह गए थे। अर्शदीप अब फिट लग रहे हैं और हो सकता है कि वह द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी मैच में डेब्यू कर लें। वहीं, पंत पैर में चोट के कारण टीम से बाहर हैं और उनकी जगह जुरैल का डेब्यू करना पक्का है।
3 लाख की शर्ट देख दिया ऐसा रिएक्शन
अर्शदीप सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है। भारतीय पेसर ने उन चीजों के बारे में बताया है जिनकी उन्होंने शॉपिंग की। उन्होंने एक टी-शर्ट के बारे में भी बताया जो तीन लाख रुपये की थी। अर्शदीप ने कहा कि वह टीशर्ट की कीमत सुन स्टोर छोड़कर भाग गए।
अर्शदीप ने कहा, "आज हम जेंटलमैन शॉपिंग कर रहे थे। पहले हमने एक शर्ट ली। वो राल्फ लॉरन की थी। हमने कुछ शर्ट लीं और पैंटस लिए। एक टीशर्ट थी तीन लाख रुपये की, क्यों? हम वहां 17 सेकेंड रुके, रेट देखी और बाहर आ गए।
जुरेल के लिए मजे
इसी वीडियो में अर्शदीप ने जुरेल के भी मजे ले लिए। उन्होंने जुरेल से एक सॉलिड शर्ट के बारे में पूछा जो उन्हें पसंद आई थी लेकिन उन्होंने खरीदी नहीं। अर्शदीप ने कहा, "हमने एक सॉलिड शर्ट खरीदी थी। वो लाइट पिंक और लाइट व्हाइट रंग की थी। तुमने उसे क्यों नहीं लिया?
जुरेल ने कहा, "वो 50,000 की थी। कौन लेता उसे? अगर 50,000 की शॉपिंग करनी है तो जूते खरीदो, पर्स खरीदो। ये शर्ट 2-3 दिन ही तो रहेगी।"
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद 'भिड़' गए गंभीर और स्टोक्स, इस बात को लेकर अलग-अलग हुए रास्ते
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।