Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG, 5th Test Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल, सीरीज से हाथ ने धो बैठे टीम इंडिया!

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:24 PM (IST)

    लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच निर्णायक है। इस मैच में सीरीज का फैसला होगा। भारत को हर हाल में जीत की जरूरत है नहीं तो वह सीरीज से गंवा देगी। इस दौरान दोनों टीमों की नजरें मौसम पर भी रहेंगी।

    Hero Image
    लंदन का मौसम बिगाड़ न दे भारत का खेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर सीरीज को जिंदा रखा है। हालांकि,वह सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन उसके बाद उसके पास ड्रॉ कराने का मौका है। इसके लिए उसे लंदन के द ओवल में खेले जाने वाला आखिरी मैच जीतना ही होगा। टीम इंडिया को इसमें अपनी जान झोंकेगी इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन उसे दुआ भी करनी होगी की बारिश इस मैच में उसके लिए परेशानी खड़ी न करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के मौसम का भरोसा नहीं रहता है। वहां इस पल धूप है तो अगले पल बारिश हो जाती है। इसी कारण मौसम पर सभी की नजरें टिकी होती हैं। ये मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है और उस दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद आया पिच क्यूरेटर का पहला रिएक्शन, कहा- 'मैं विवाद...'

    ऐसा रहेगा पांचों दिन मौसम

    मैच के पहले दिन मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर के मुताबिक, बारिश की संभावना जताई गई है। इस दिन तकरीबन डेढ़ घंटे बारिश होने की संभावना है। सुबह के समय काले बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर के समय बारिश आ सकती है और समय बर्बाद हो सकता है। शाम के समय बारिश की संभावना भी ज्यादा है। ऐसे में पहला दिन बारिश से प्रभावित हो सकता है।

    मैच के दूसरे दिन यानी एक अगस्त को सुबह मौसम खिला रहेगा, लेकिन बादल भी कुछ समय के लिए छाए रहेंगे। दिन के समय धूप गायब रहेगी और उसकी जगह काले बादल ले सकते हैं। शाम के समय तेज हवाएं चलने की आशंका है, लेकिन बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है।

    दो अगस्त को सुबह धूप खिली रहेगी और मौसम सुहाना रहेगा। दोपहर आते-आते बादल आ जाएंगे,फिर भी बारिश की संभावना नहीं है। चौथे दिन बादल भी छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। इस दिन पूरे समय यही हाल रहेगा। मौसम की लुकाछुपी जारी रहेगी। पांचवें दिन भी यही हाल रहने की संभावना है।

    टीम इंडिया करेगी बदलाव?

    लंदन के मौसम से पहले सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में क्या बदलाव करती है। ऋषभ पंत चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरैल का खेलना तय है। इस बात की पुष्टि बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी कर दी है। सवाल ये है कि क्या कुलदीप यादव को इस मैच में मौका मिलता है या फिर वह एक बार फिर बेंच पर होंगे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के बाद इन दो कोचेज की होगी टीम इंडिया से छुट्टी , सेलेक्टर्स भी निशाने पर, BCCI ने कर ली तैयारी