Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Weather Report: इंद्र देवता हुए मेहरबान, भारत की जगी आस, जानिए कैसा रहेगा आज मैनचेस्टर का मौसम

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:18 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बैकफुट पर नजर आ रही है। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है और चौथे दिन इंग्लैंड अपने पकड़ को और मजबूत कर सकता है। हालांकि इससे पहले भारत के लिए राहत की बात मौसम लेकर आया है।

    Hero Image
    भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट काफी अहम है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आज चौथा दिन है और टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। मैच उसके हाथ से निकलता जा रहा है। ऐसे में इंद्र देवता भारत की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले बारिश ने दस्तक दे दी है और बादल छाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 544 रनों के साथ किया था। उसके पास 186 रनों की बढ़त है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड के पास अच्छी बढ़त है और उसके कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में उसका अच्छी खासी बढ़त लेना तय लग रहा है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को लगी चोट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा अपडेट

    बारिश ने जगाई उम्मीद

    भारतीय टीम को इस मैच में चौथे दिन उम्मीद जगी है क्योंकि मैनचेस्टर में सुबह बारिश हुई है और रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं आज पूरे दिन बादल छाए रहने का भी अनुमान है जबकि बीच-बीच में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में अगर मैच बार-बार रुके तो इसमें हैरानी नहीं होगी। भारत के लिए ये राहत ही होगी क्योंकि फिर वह मैच ड्रॉ कराने की स्थिति में होगा। इस समय टीम इंडिया कहीं से भी जीत के करीब भी नहीं दिख रही है।

    अहम है टेस्ट मैच

    भारत के लिए ये मैच काफी अहम है। भारत को सीरीज जीतने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा। इस समय भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है। अगर वह ये मैच हार जाता है तो यहीं सीरीज गंवा बैठेगा क्योंकि इसके बाद सिर्फ एक ही मैच है। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो फिर आखिरी मैच निर्णायक बन जाएगा। वहीं अगर ये मैच ड्रॉ रहता है तो भारत के पास आखिरी मैच जीत सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने का ही विकल्प होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ब्रेक में लगातार 'ब्रेक' हो रहे विकेट, भारत को कहीं हो न जाए नुकसान