IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम में होंगे दो बड़े बदलाव, अर्शदीप सिंह के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20I मैच पुणे में खेला जाएगा। मैच से पहले भारत के लिए खुशखबरी सामने आई। रिंकू सिंह फिट हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप को शामिल किया जा सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच मैच की टी20I सीरीज के चौथे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दो मैच के लिए बाहर हुए रिंकू सिंह की टीम में वापसी हो सकती है जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इनकी जगह दो खिलाड़ी बेंच पर बैठेंगे।
गौरतलब हो कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20I में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद भी सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। इस बीच चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। राजकोट की हार से सबक लेकर इस मैच में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
#TeamIndia put up a fight but England won the third T20I by 26 runs!
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
India will look to bounce back in the fourth T20I in Pune. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/amaTrbtzzJ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/t0l42NwbvX
रिंकू सिंह हो गए हैं फिट
रिंकू सिंह दो मैच के लिए अनफिट हो गए थे। इसके चलते ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन मौका मिला था। ऐसे में वह फिट हो गए हैं तो प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, दो मैच के आधार पर ध्रुव जुरेल के प्रदर्शन का आकलन करना ठीक नहीं है। वहीं, रिंकू सिंह के आने से भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।
अर्शदीप सिंह की भी होगी वापसी
बता दें कि तीसरे मैच में मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई। इसके चलते अर्शदीप को तीसरे टी20I से आराम दिया गया था। मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद वापसी की है। ऐसे में अर्शदीप सिंह के न होने से तेज गेंदबाजी कमजोर दिखी। वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक अपना प्रभाव नहीं छोड़ा है। सुंदर ने अभी तक दो मैच मात्र 1-1 ओवर की गेंदबाजी की है।
चौथे टी20I के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवनः-
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।