Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 3rd Test Weather: तीसरे टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम? क्या बारिश करेगी खेल खराब

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:19 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मौसम रिपोर्ट के अनुसार लंदन ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND Vs ENG 3rd Test Weather: लंदन का कैसा रहेगा मौसम?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs ENG 3rd Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था।

    वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 336 रन से जीत हासिल की थी, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं लंदन में आगामी पांच दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 3rd Test Weather: लंदन का कैसा रहेगा मौसम?

    10 जुलाई 2025- तीसरे टेस्ट का पहला दिन

    एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स (Lord's Weather Forecast) में पहला दिन ज्यादातर साफ रहने वाला है। इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीदें हैं।

    11 जुलाई 2025- तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन

    तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng 3rd Test Weather) के दूसरा दिन लंदन का मौसम भी साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा। बारिश की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है।

    12 जुलाई 2025- तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन

    तीसरा दिन लंदन में धूप के साथ-साथ बादल भी आसमान में छाए रहेंगे, लेकिन मौसम गर्म रहेगा। इस दिन न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा।

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन टेस्ट घर पर फ्री में कैसे देखें? धांसू टिप्स जानिए

    13 जुलाई 2025- तीसरे टेस्ट का चौथा दिन

    चौथा दिन के खेल में लंदन में आसमान पर थोड़े बादल छाए रहेंगे। इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा।

    14 जुलाई 2025- तीसरे टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन

    पांचवां दिन के खेल में लंदन का मौसम गर्म रहेगा।इस दिन भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा। वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होगा।

    लॉर्ड्स में आखिरी बार 2021 में भारत ने जीता था मैच

    भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच साल 2021 में खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया था। भारत ने 151 रनोंं के बड़े अंतर से इस मैच में जीत हासिल की थी। लॉर्ड्स में भारत ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से केवल उन्हें 3 ही मैच में जीत मिली है।

    यह भी पढ़ें: 'दो दिन पहले ही मैंने दाढ़ी में कलर किया...', Virat Kohli ने अपने Test Retirement पर ये क्या कह दिया?