Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिलेगी गुजराती पार्टी, डिश का नाम जानकर मुंह में आ जाएगा पानी

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 06:34 PM (IST)

    राजकोट के सयाजी होटल में टीम इंडिया का स्वागत किया गया जहां वे 11 से 19 फरवरी तक रहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपिंग बल्लेबाज केएल राहुल को सौराष्ट्र विरासत थीम वाला एक सुइट आवंटित किया गया है जबकि टीम ने विशेष काठियावाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया। होटल के निदेशक ने इसकी जानकारी दी। 13 फरवरी को टीम को विशेष पार्टी दी जाएगी।

    Hero Image
    राजकोट में भारतीय टीम को दी जाएगी पार्टी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। 15 फरवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। राजकोट में भारतीय टीम की खास मेहमाननवाज़ी की जा रही है। टीम के लिए गुजराती डिश बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकोट के सयाजी होटल में टीम इंडिया का स्वागत किया गया, जहां वे 11 से 19 फरवरी तक रहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपिंग बल्लेबाज केएल राहुल को सौराष्ट्र विरासत थीम वाला एक सुइट आवंटित किया गया है, जबकि टीम ने विशेष काठियावाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया। होटल के निदेशक ने इसकी जानकारी दी।

    13 फरवरी को दी जाएगी पार्टी

    रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच से पहले, 13 फरवरी को क्रिकेटरों के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है। टीम के खिलाड़ियों को गुजराती और काठियावाड़ी भोजन परोसा जाएगा। नाश्ते के लिए फाफड़ा-जलेबी, खखरा, गाठिया, थेपला और खमन होगा। वहीं, रात के खाने में दही टिकारी, वाघेरेला रोटलो (दही और लहसुन के साथ तली हुई बाजरा रोटी) और खिचड़ी कढ़ी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अंग्रेजों सावधान! राजकोट में बोलती है भारतीय टीम की तूती, आंकड़े दे रहे गवाही

    आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित

    बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान किया। टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा के कंधों पर ही है। वहीं, विराट कोहली निजी कारणों के चलते आखिरी तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर रहेंगे। भारतीय टीम में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

    यह भी पढ़ें- 'ओए गुरु हारेंगे पर...' हार की दहलीज पर खड़ी थी टीम, नमन तिवारी ने मुरुगन अभिषेक से कही यह बात; ऑडियो वायरल