IND vs ENG 2nd Test Weather: एजबेस्टन में इंद्रदेव देंगे इंग्लैंड का साथ, 'बारिश' हुई तो खत्म नहीं होगा 58 साल का 'सूखा'
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के करीब है। मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की होगी। आज बारिश भी इंग्लैंड का साथ दे सकती है। ऐसे में बारिश तो होगी पर एजबेस्टन में भारत की हार का सूखा खत्म नहीं होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों को 7 विकेट की दरकार है।
वहीं इंग्लैंड की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की होगी। मेजबान टीम के इन मंसूबों में इंद्र देव भी उनका साथ देंगे। एजबेस्टन में आज बारिश के पूरे आसार हैं। ऐसे में बारिश तो होगी पर एजबेस्टन में भारत की हार का सूखा खत्म नहीं होगा। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है। टीम इंडिया 58 साल से एजबेस्टन में टेस्ट खेल रही है।
रविवार को बारिश के आसार
दरअसल, 6 जुलाई को बर्मिंघम में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम बेवसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम में रविवार को दिन में बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। करीब 3-4 घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं बर्मिंघम में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इनकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है।
पहले सेशन में हो सकती बारिश
बर्मिंघम में स्थानीय समयानुसार सुबह-सुबह बारिश की संभावना ज्यादा है। स्थानीय समयानुसार मुकाबला सुबह 11 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होता है। ऐसे में पहले सेशन का खेल प्रभावित हो सकता है। अगर बारिश होती है तो इंग्लैंड को इसका फायदा होगा। अंपायर्स ओवर्स में कटौती का फैसला कर सकते हैं।
Stumps on Day 4 in Edgbaston!
A magnificent day for #TeamIndia comes to an end 🙌
India need 7⃣ wickets on the final day to win the 2nd Test
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/tttip5pAbg
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 407 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी कप्तान गिल नहीं रुके और उन्होंने 161 रन कूट दिए।
ऐसे में मेहमान टीम ने 427/6 पर पारी घोषित कर दी। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। आज इंग्लैंड को 536 रन और बनाने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।