Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test Weather: एजबेस्टन में इंद्रदेव देंगे इंग्लैंड का साथ, 'बारिश' हुई तो खत्म नहीं होगा 58 साल का 'सूखा'

    एजबेस्‍टन में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम जीत के करीब है। मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। दूसरी ओर इंग्‍लैंड की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की होगी। आज बारिश भी इंग्‍लैंड का साथ दे सकती है। ऐसे में बारिश तो होगी पर एजबेस्‍टन में भारत की हार का सूखा खत्‍म नहीं होगा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    बर्मिंघम में आज बारिश की पूरी संभावना।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों को 7 विकेट की दरकार है।

    वहीं इंग्‍लैंड की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की होगी। मेजबान टीम के इन मंसूबों में इंद्र देव भी उनका साथ देंगे। एजबेस्‍टन में आज बारिश के पूरे आसार हैं। ऐसे में बारिश तो होगी पर एजबेस्‍टन में भारत की हार का सूखा खत्‍म नहीं होगा। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीती है। टीम इंडिया 58 साल से एजबेस्‍टन में टेस्‍ट खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को बारिश के आसार

    दरअसल, 6 जुलाई को बर्मिंघम में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम बेवसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम में रविवार को दिन में बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। करीब 3-4 घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं बर्मिंघम में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इनकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है।

    पहले सेशन में हो सकती बारिश

    बर्मिंघम में स्‍थानीय समयानुसार सुबह-सुबह बारिश की संभावना ज्‍यादा है। स्‍थानीय समयानुसार मुकाबला सुबह 11 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होता है। ऐसे में पहले सेशन का खेल प्रभावित हो सकता है। अगर बारिश होती है तो इंग्‍लैंड को इसका फायदा होगा। अंपायर्स ओवर्स में कटौती का फैसला कर सकते हैं।

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्‍लैंड पहली पारी में 407 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी कप्‍तान गिल नहीं रुके और उन्‍होंने 161 रन कूट दिए।

    ऐसे में मेहमान टीम ने 427/6 पर पारी घोषित कर दी। भारत ने इंग्‍लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। आज इंग्‍लैंड को 536 रन और बनाने हैं। 

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल का रिकॉर्ड शतक, सिराज-आकाशदीप ने बरसाया कहर, टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाए कदम