Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Video: चीते जैसी फुर्ती और बाज जैसी नजर! वाइजैग टेस्ट के बीच Shreyas Iyer बने जादूगर, स्टोक्स से इस तरह लिया बदला

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 02:44 PM (IST)

    भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वे पहली पारी में 27 रन जबकि दूसरी पारी में 29 रन ही बना सके। दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने स्टीव थ्रो फेंककर बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने जिस तरह से गेंद को फुर्ती के साथ फेंका उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

    Hero Image
    IND vs ENG 2nd Test: Shreyas Iyer ने स्टीक थ्रो फेंककर बेन स्टोक्स का किया काम-तमाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer Video: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से रौंदकर शानदार वापसी कर दी है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में ‘बैजबॉल’ की हवा निकाली और टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक शानदार थ्रो फेंककर बेन स्टोक्स का काम तमाम किया। बेन स्टोक्स को जिस तरह से अय्यर ने थ्रो फेंककर रन आउट किया उसकी हर जगह काफी तारीफ की जा रही है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    IND vs ENG 2nd Test: Shreyas Iyer ने स्टीक थ्रो फेंककर बेन स्टोक्स का किया काम-तमाम

    दरअसल, भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वे पहली पारी में 27 रन, जबकि दूसरी पारी में 29 रन ही बना सके। दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने स्टीव थ्रो फेंककर बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने जिस तरह से गेंद को फुर्ती के साथ फेंका उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

    यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: Team India पर टूटा दुखों का पहाड़, चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुआ 24 साल का बल्लेबाज, सरफराज खान को मिला मौका

    स्टोक्स को रन आउट करने के बाद अय्यर ने फिंगर दिखाकर उस विकेट का जश्न मनाया। अय्यर ने स्टोक्स की तरह ही जश्न बनाया, जैसा उन्होंने अय्यर को आउट कर लिया था।

    बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में जीत की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथों में थी। वह एक रन चुराने के लिए तेजी से भागे और दूसरी ओर से श्रेयस अय्यर ने अपने रॉकेट थ्रो से सीधे गिल्लियां बिखेर दी और स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखाई। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लिश टीम के खिलाफ Ravichandran Ashwin बने नंबर-1 भारतीय गेंदबाज, नाम जुड़ा खास कीर्तिमान, बीएस चंद्रशेखर छुटे पीछे

    comedy show banner
    comedy show banner