Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Live Streaming: इंग्लैंड को पटखनी देने उतरेगा भारत, कब और कहां देखें मुकाबला

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 06:35 AM (IST)

    IND vs ENG Live Streamingटी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड टीम से होगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो अपनाइए यह तरीका। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

    Hero Image
    IND vs ENG Live Streaming: रोहित शर्मा और जोस बटलर (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर गुरुवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड और भारत में जो भी टीम जीतेगी वह 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात की जाए भारत और इंग्लैंड की तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अपने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम में सबसे ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। मोइन अली न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपना योगदान दे रहे हैं।

    भारतीय टीम को रोहित शर्मा की फॉर्म की चिंता सता रही है। हालांकि केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फॉर्म हैं। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा अर्शदीप ने इस टी20 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं।

    इसलिए फैंस को उम्मीद है कि एडिलेड के मैदान पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

    कब होगा भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच?

    भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।

    कहां होगा भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच?

    भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच?

    भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच?

    भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट्स्टार पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में क्रिकेट फैंस फ्री में भी सेमीफाइनल मैच का मजा उठा सकते हैं। डीडी स्पोर्टस और डीडी फ्री डिश पर भी इस मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा।  

    कहां सुन सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का लाइव दूसरा सेमीफाइनल मैच?

    आप आल इंडिया रेडियो के जरिए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव कमेंट्री भी सुन सकते हैं।