Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN Weather Report: कोलंबो में मौसम बना बेईमान! बारिश की भेंट चढ़ेगा भारत-बांग्लादेश का मुकाबला?

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 11:21 AM (IST)

    भारत और बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच खेला जाना है। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस साल के एशिया कप में ये दोनों टीम पहली बार आपस में भिड़ेंगी। बता दें कि टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया था।

    Hero Image
    IND vs BAN Weather Report: कोलंबो में आसमान से होगी बूंदों की बरसात?

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India vs Bangladesh Weather Update in Colombo: भारत और बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच खेला जाना है। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस साल के एशिया कप में ये दोनों टीम पहली बार आपस में भिड़ेंगी। बता दें कि टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। ऐसे में अब बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

    हालांकि, कोलंबो में पिछले कई दिनों से मौसम अपने रूप बदल रहा है। भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मैच में बारिश की वजह से मैच रिजर्व -डे पर खेला गया था। वहीं, भारत-बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कोलंबो में मौसम कैसा रहने वाला है?

    IND vs BAN Weather Report: कोलंबो में आसमान से होगी बूंदों की बरसात?

    बता दें कि कोलंबो (Colombo Rain Chances IND vs BAN) में हर दिन बरसात हो रही है। सुबह ठंडी हवा चलने के बाद दिन तक मैच शुरू होने से पहले मौसम अचानक करवट ले रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान भी बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

    कोलंबो में भारत और बांग्लादेश के मैच पर बारिश की संभावना 60 प्रतिशत बताई जा रही है।तापमान 25 से 31 डिग्री के करीब रह सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    PAK vs SL: जिसकी वजह से Zaman Khan को मिला पाक टीम में मौका, उसी ने थमाई डेब्यू कैप

    IND vs BAN Probable Playing 11: भारत की संभावित प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।