Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN Test: टेस्ट में आते ही छाए Rishabh Pant, अर्धशतक से चूके पर हासिल कर ली यह खास उपलब्धि

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 02:10 PM (IST)

    IND vs BAN Test Series वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में असफल होने वाले पंत ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

    Hero Image
    बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान रिषभ पंत। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। व्हाइट बॉल क्रिकेट में आलोचनाओं का सामना करने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पंत ने 45 गेंद पर 46 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान पंत ने दो उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में असफल होने वाले पंत ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। केएल राहुल का यह निर्णय तब खराब साबित हुआ, जब भारत ने जल्द ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।

    50 छक्के लगाने वाली सूची में शामिल हुए पंत

    इसके बाद क्रीज पर आए पंत ने अपने ही अंदाज में क्रिकेट खेला। पंत ने आउट होने से पहले 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तेजी से 50 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रिषभ ने 54 पारियों में 50 छक्के लगाए हैं। इनसे पहले रोहित शर्मा ने 51 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने 71, एमएस धोनी ने 92 और विरेंद्र सहवाग ने 92 पारियों में 50 छक्के लगाने का कीर्तिमान हासिल किया था। 

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन

    वहीं रिषभ पंत ने 46 रन की पारी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। पंत ने 32 टेस्ट मैच की 54 पारियों में 2169 रन बनाए हैं। 30 वनडे मैच की 26 पारियों में 865 रन और टी20 में 987 रन बनाए हैं। रिषभ के नाम टेस्ट में 5 शतक और वनडे में 1 शतक दर्ज हैं।

    फोटो- ट्विटर

    बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। 

    यह भी पढ़ें- Google पर भी छाए Virat Kohli, ऑफ फील्ड कर दिया है यह कमाल

    यह भी पढ़ें- IPL Auction 2023: यह है आईपीएल का सबसे युवा खिलाड़ी, आर अश्विन को मानता है अपना आइडल

    comedy show banner