Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: Virat Kohli के निशाने पर होंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ने का भी मौका

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 04:42 PM (IST)

    Virat Kohli विराट कोहली कुछ ही समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली के पास इस सीरीज में सर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इससे वह सिर्फ एक शतक ही दूर हैं। इसके अलावा कोहली कुछ रिकॉर्ड्स को हासिल करना चाहेंगे।

    Hero Image
    IND vs BAN 2024 Test: Virat Kohli के निशाने पर होंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में है। किंग कोहली कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले है। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test Series 2024) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली को फैंस उस फॉर्म में देखना चाहते हैं, जो 2016 से 2018 के बीच देखने को मिलती थी। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली की नजरें 4 बड़े रिकॉर्ड पर होगी। इन रिकॉर्ड्स को तोड़कर किंग कोहली खास मुकाम हासिल करना चाहेंगे।

    IND vs BAN Test: Virat Kohli के निशाने पर होंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड

    1. टेस्ट में 9000 रन का कीर्तिमान

    विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अगर 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे।

    कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं। ऐसा कोहली अगर कर लेते हैं तो वो पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम गूच के 8900 रन के आंकड़े को भी पार कर लेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'जो चाहे नाम दे दो', एमएस धोनी ने विराट कोहली से अपने रिश्ते पर रखी बेबाक राय, देखें Video

    2. चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ने का मौका

    विराट कोहली अगर भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 रन बनाते ही एक उपलब्धि हासिल कर लेंगे। कोहली इस तरह चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ सकते है। पुजारा 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर चल रहे हैं।

    पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 468 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के नाम पर अभी 437 रन दर्ज हैं। ऐसे में कोहली के पास पुजारा से आगे निकलने का मौका है।

    यह भी पढ़ें: सुरेश रैना को रोहित-कोहली का 'आराम' नहीं आया पसंद! दलीप ट्रॉफी को लेकर कह डाली बड़ी बात

    3. बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ने का मौका

    विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 अर्धशतक जड़े है, जो कि लीजेंड्स गैरी सोबर्स और जस्टिन लैंगर के रिकॉर्ड के बराबर है। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कोहली एक अर्धशतक जड़ते ही इन दिग्गजों से आगे निकल जाएंगे। वहीं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 9 टेस्ट पारियों में कभी एक फिफ्टी नहीं जड़ी। ऐसे में उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ने का मौका है।

    4. डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

    35 साल के विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक बनाए हैं, जो कि महान डॉन ब्रैडमैन के शतकों की संख्या के बराबर है। अगर वह भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में एक और शतक लगाते हैं, तो वे ब्रैडमैन के आंकड़े को पार करेंगे और शिवनाराइन चंद्रपाल और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 30-30 टेस्ट शतक जड़े हैं।