Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 2nd Test Live Streaming: रोहित शर्मा की नजर सीरीज जीतने पर, फ्री में मैच देखने के लिए करना होगा ये काम

    Updated: Wed, 25 Sep 2024 08:11 AM (IST)

    IND vs BAN 2nd Test Live Streaming बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकबला चेन्‍नई में खेला गया था। इसे भारतीय टीम ने 280 रन से अपने नाम किया था। अब दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाना है। रोहित शर्मा की कोशिश इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

    Hero Image
    बांग्‍लादेश ने भारत को टेस्‍ट मैच में नहीं हराया। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकबला चेन्‍नई में खेला गया था। इसे भारतीय टीम ने 280 रन से अपने नाम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाना है। रोहित शर्मा की कोशिश इस टेस्‍ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। तो आइए जानते हैं कि दूसरा टेस्‍ट कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग फ्री में कैसे देख सकते हैं।

    IND vs BAN 2nd Test Live Streaming: लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट कब खेला जाएगा?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट 27 सितंबर, शुक्रवार से खेला जाएगा।

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट कहां खेला जाएगा?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 9 बजे होगा।

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट का लाइव प्रसारण स्‍पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा।

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरे टेस्‍ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। इसके अलावा पहले टेस्‍ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट और अन्‍य खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

    भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर में युवा जोश से भरी नजर आ सकती है भारतीय टीम, प्‍लेइंग 11 में हो सकते हैं चार बड़े बदलाव 

    बांग्‍लादेश टीम

    नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्‍लादेश के खिलाड़‍ियों का कानपुर में हुआ भव्‍य स्‍वागत, एयरपोर्ट की तस्‍वीरें मचा रहीं सोशल मीडिया पर तहलका