Move to Jagran APP

WTC फाइनल से बाहर हुए Josh Hazlewood, ऑस्ट्रेलिया ने इस धाकड़ गेंदबाज को टीम में दी जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया है। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज Josh Hazlewood महामुकाबले से पहले ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarPublished: Sun, 04 Jun 2023 05:14 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jun 2023 09:18 PM (IST)
WTC फाइनल से बाहर हुए Josh Hazlewood, ऑस्ट्रेलिया ने इस धाकड़ गेंदबाज को टीम में दी जगह
जोश हेजलवुड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से हुए बाहर। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023 Final) में मात्र 3 दिन बचे हैं। 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। चोटिल जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को रिप्लेस कर ऑस्ट्रेलिया ने माइकल नेसर (Michael Neser) को टीम में शामिल किया है।

loksabha election banner

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड महामुकाबले से पहले ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड एड़ी की चोट से ग्रसित हैं।

आईपीएल के कुछ ही मैच में लिया था हिस्सा

बता दें कि तेज गेंदबाज हेजलवुड अभी भी एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें अहम मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। हेजलवुड आईपीएल 2023 में RCB का हिस्सा थे। वह आईपीएल सीजन की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे। पहला हाफ मिस करने के बाद हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए आरसीबी के लिए मैच खेले, लेकिन फिर चोटिल होकर स्‍वदेश लौट गए।

काउंटी क्रिकेट में माइकल नेसर का दमदार प्रदर्शन

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में माइकल नेसर ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। नेसर ने 5 मैचों में 19 विकेट लिए थे। साथ ही ससेक्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी भी खेली। माइकल नेसर ने अपने करियर में सिर्फ दो टेस्ट ही खेले हैं। माना जा रहा है कि फाइनल मैच में वह पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.