IND vs AUS Final: Team India के इन दो बल्लेबाजों से थर-थप कांपता है ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भी बजाएंगे बैंड, जरा आंकड़े तो देखिए!
भारत के जिन दो बल्लेबाजों का कंगारू खेमा में सबसे ज्यादा खौफ है वो कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर खड़ी है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की पलटन आखिरी बाजी को जीतकर 12 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी।
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर इस मेगा इवेंट में जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। खिताबी भिड़ंत में भारत के दो बल्लेबाजों से कंगारू टीम को बड़ा खतरा होगा। टीम इंडिया के इन दो स्टार बैटर का बल्ला चला, तो भारतीय टीम का चैंपियन बनना तय मानिए।
इन दो बल्लेबाजों से थर-थर कांपते हैं कंगारू
भारत के जिन दो बल्लेबाजों का कंगारू खेमा में सबसे ज्यादा खौफ है वो कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है कि रोहित और कोहली दोनों ही इस टूर्नामेंट में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट ने सेमीफाइनल में शतक ठोका था, तो हिटमैन के बल्ले से 29 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी निकली थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें
रोहित का बेमिसाल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। हिटमैन बल्ला थामकर वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 58.30 की दमदार औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2332 रन कूटे हैं। रोहित कंगारू टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में 8 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली भी 'विराट'
सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक विराट कोहली का भी फेवरेट है। किंग कोहली कंगारू गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 48 मैचों में बल्ला थामकर उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने खेली 46 पारियों में 53.79 की औसत से 2313 रन बनाए हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में 8 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।