Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: पीएम मोदी ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला, ऑस्ट्रेलिया को दी जीत की बधाई; रोहित के लिए फैंस ने किए भावुक पोस्ट

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 11:48 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। रोहित ने 47 रन की तेज पारी खेली। वहीं कोहली ने 54 रन और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीती वर्ल्ड कप ट्रॉफी। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार चैंपियन बना। कंगारू टीम ने 2003 की ही तरह भारत के चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। हार के बाद प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत की बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।"

    पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी बधाई

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा, "विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई।"

    फैंस ने रोहित के लिए किए भावुक पोस्ट

    वहीं, फैंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भावुक पोस्ट किए। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह दुःखद है, लेकिन रोहित शर्मा एक योद्धा हैं। कई फैंस ने रोहित के भावुक होने के फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह दिल तोड़ने वाला सदमा है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Rohit : हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, आंखों से छलके आंसू; सिराज को बुमराह ने लगाया गले