Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया की इन तीन कमजोरियों पर साधा निशाना, तो Team India का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय!

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 10:20 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास नहीं रहा है। मध्यक्रम में अगर ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाजों ने अपने ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अब बस एक रात दूर है। खिताबी मैच में टीम इंडिया की टक्कर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। भले ही कंगारू टीम फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल हो गई हो, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में वो दबदबा नहीं दिखाई दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल में भी आखिरी रन तक के लिए टीम को बेहद संघर्ष करना पड़ा था। कंगारू टीम की तीन बड़ी कमजोरियों उभरकर सामने आई है, जिस पर निशाना साधकर टीम इंडिया 19 नवंबर की शाम को 12 साल का सूखा खत्म कर सकती है।

    1. खोखला मिडिल ऑर्डर

    ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास नहीं रहा है। मध्यक्रम में अगर ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ दें, तो बाकी बल्लेबाजों ने अपने खेल से बेहद निराश किया है। स्टीव स्मिथ भी उस लय में नजर नहीं आए हैं। मार्नस लाबुशेन का बल्ला भी उस कदर नहीं बोला है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मिचेल मार्श के प्रदर्शन भी निरंतरता की कमी साफतौर पर दिखाई दी है।

    2. स्पिनर्स के आगे बेबस कंगारू बैटिंग ऑर्डर

    वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को स्पिनर्स ने खासा तंग किया है। सेमीफाइनल मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम ने अपने पांच विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम का हाल बेहाल रहा था। फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की इस कमजोरी कड़ी पर जरूर वार करना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: बड़े मैचों में साल 2015 से Team India को दर्द देता आया है यह कंगारू बैटर, चैंपियन बनने की राह में बनेगा रोड़ा

    3. फॉर्म में नजर नहीं आए हैं तेज गेंदबाज

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 में उस फॉर्म में दिखाई नहीं दिए हैं, जिसके लिए वह वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर हैं। हर आईसीसी टूर्नामेंट में टॉप के गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रहने वाले मिचेल स्टार्क इस विश्व कप में विकेटों के लिए तरसते हुए नजर आए हैं।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें

    पैट कमिंस भी कुछ खास छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। कुल मिलाकर एडम जम्पा ने ही अपनी घूमती गेंदों से टीम की नैया को पार लगाया है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी कंगारू पेस अटैक पर हावी होने की पूरी कोशिश करेगी।