VIDEO: Virat के छक्के से सिक्योरिटी गार्ड को लगी चोट, सिर पकड़े दर्द में आया नजर; कोहली को भी लगा बुरा
IND vs AUS 1st Test विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान एक छक्का जड़ा जिससे सिक्योरिटी गार्ड को चोट लगी। दूसरी पारी के दौरान कोहली ने मिचेल की गेंद पर यह शानदार छक्का लगाया था लेकिन गेंद गार्ड के सिर पर तेजी से लगी और उन्हें दर्द में देखा गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। भारतीय पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक छक्के से ग्राउंड में ब्राउंडी पार मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को चोट लगी। वह दर्द में नजर आए। विराट कोहली पहली पारी में महज 5 रन बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में अभी खबर लिखे जाने तक वह नाबाद 40 रन पर हैं।
IND vs AUS: Virat Kohli के छक्के ने सिक्योरिटी गार्ड को पहुंचाई चोट
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli Six Hit Security Guard) ने पर्थ के मैदान पर जैसे ही अपने टेस्ट करियर का 29वां छक्का जड़ा तो उनका शॉट देखकर जहां हर कोई तारीफ करने वाला था, लेकिन स्टेडियम के एक सिक्योरिटी गार्ड को दर्द में देखकर हर कोई शांत रह गया। यह मामला भारतीय टीम की पारी के 100.4 ओवर का रहा, जब मिचेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से कोहली ने छक्का जड़ा।
गेंद सीधे बाउंड्री रोप पर लगी, लेकिन वहां टप्पा खाने के बाद गेंद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी। उस समय सिक्योरिटी गार्ड को दर्द में देखा गया। उन्होंने गेंद लगते ही सिर से अपनी टोपी निकाली और हाथ सिर पर रख लिए।
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: विराट कोहली ने किया डांस तो स्टैंड में नजर आईं अनुष्का; पढ़ें दूसरे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स
उन्हें दर्द में देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने उनका हाल चाल पूछा और तुरंत मेडिकल की टीम उनके पास पहुंची। विराट कोहली भी इस दौरान थोड़े घबरा गए और इशारों में भी उन्होंने भी गार्ड का हाल चाल पूछना चाहा। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO
📂 Virat Kohli's Swashbuckling six .MP4
📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 3, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/w0KmBbFznu
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2024
IND vs AUS 1st Test Day 3: तीसरे दिन भारत का दमदार प्रदर्शन
भारतीय टीम की तरफ स केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 201 रन की साझेदारी बनी। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 25 रन निकले। लंच ब्रेक तक विराट कोहली और सुंदर ने भारत को 359 रन की बढ़त हासिल करने में मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।