Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Travis Head: पहली गेंद पर जीवनदान, फिर Varun Chakravarthy के ‘चक्रव्यूह’ ने किया काम-तमाम; बैटर को खुद नहीं हुआ यकीन

    भारतीय टीम को दूसरी सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में उन्होंने भारत को सबसे बड़ा विकेट दिलाया। ओपनर ट्रेविस हेड जिन्हें मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर जीवनदान मिला था उन्होंने मैच में तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था लेकिन 9वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उनका शिकार कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 04 Mar 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    Travis Head को Varun Chakravarthy ने अपने जाल में फंसाया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Travis Head IND VS AUS: ट्रेविस हेड… एक ऐसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो भारत के लिए बड़े-बड़े मैचों में काल बना। बात चाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल की हो या फिर वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल की, ट्रेविस हर बार टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े हेडेक बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ट्रेविस हेड कुछ ऐसे ही मूड के साथ मैदान पर उतरे थे, जहां पहली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला और उसके बाद वह बड़ी पारी खेलने के इरादे में थे, लेकिन मोहम्मद शमी की गलती को वरुण चक्रवर्ती ने सुधारा और उनका शिकार कर टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई।

    Travis Head को Varun Chakravarthy ने अपने जाल में फंसाया

    दरअसल, भारतीय टीम को दूसरी सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई ,जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में उन्होंने भारत को सबसे बड़ा विकेट दिलाया। ओपनर ट्रेविस हेड, जिन्हें मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर जीवनदान मिला था, उन्होंने मैच में तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन 9वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उनका शिकार कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी।

    वरुण की ऑफ स्टंप के बाहर गई गेंद को ट्रेविस बड़े हिट करने की कोशिश में थे, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए और गेंद हवा में गई। लॉग ऑफ पर तैनात शुभमन गिल ने दौड़ लगाकर एक आसानी-सा कैच लपक लिया। इस तरह वरुण ने मोहम्मद शमी से जो पहली गेंद पर उनका कैच ड्रॉप हुआ, उसकी गलती को सुधारा और टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाया।

    इस दौरान ट्रेविस 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में हेड ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। 

    भारतीय टीम आज कटाएगी ICC Champions Trophy 2025 Final का टिकट?

    चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया ने अब तक तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। फिर न्यूजीलैंड को 44 रन से मात देकर टीम बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल तक पहुंच गई है। आज सेमीफाइनल मैच में कंगारू टीम को हराकर टीम इंडिया की नजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने पर है।