Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Pitch Report: विशाखापट्टनम की पिच से बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों में से किसे मिलेगी मदद? यहां जानें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विशाखापट्टनम में मैच से एक दिन पहले बारिश हुई तो यहां पिच का मिजाज अलग हो सकता है। वैसे यहां की पिच से बल्‍लेबाजों को काफी मदद मिलती रही है। देखना दिलचस्‍प होगा कि हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा या नहीं।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Thu, 23 Nov 2023 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 विशाखापट्टनम में खेला जाएगा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीIND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली युवा भारतीय टीम दुनिया को अपना दम दिखाना चाहेगी। वैसे, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में हैं और ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी खेलती है विशाखापट्टनम की पिच?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। विशाखापट्टनम में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी-20 में रनों का सैलाब आना तय मानिए।

    क्या कहते हैं आंकड़े?'

    विशाखापट्टनम ने अब तक कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने छह मैचों में मैदान मारा है। यानी टॉस जीतकर इस मैदान पर चेज करना ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है।

    रुतुराज या यशस्वी किसको मिलेगा मौका?

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ा सवाल यह होगा कि सलामी जोड़ी के तौर पर किसको मैदान पर उतरा जाए। ईशान किशन का खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन रुतुराज और यशस्वी जायसवाल में से किसे मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ेंStop Clock Rule: बल्लेबाजों को मुफ्त में मिल जाएंगे 5 रन, देरी करने पर गेंदबाजी टीम पर लगेगी पेनल्टी; ICC ने किया नए नियम का एलान

    अनुभव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट रुतुराज के साथ पहले मैच में जा सकती है। नंबर तीन की जिम्मेदारी तिलक वर्मा के कंधों पर होगी, तो चार नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। वहीं, रिंकू और शिवम दुबे के ऊपर आखिरी के ओवरों में धमाल मचाने का जिम्मा होगा।

    अक्षर पटेल का होगा कमबैक

    इंजरी के चलते वर्ल्ड कप 2023 को मिस करने वाले अक्षर पटेल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में वापसी तय मानी जा रही है। अक्षर के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। सुंदर भी चोटिल होने के चलते काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे।