Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम पहले इंसान हैं, टेस्ट मैच आते रहेंगे', रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए बड़ी बात बोल गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:52 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उनकी पत्नी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। रोहित अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहते हैं और इसलिए पहला मैच नहीं खेलेंगे। कई लोग रोहित को निशाने पर ले रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उनका साथ दिया है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित की पत्नी ऋतिका ने बीते शुक्रवार बेटे को जन्म दिया है। रोहित इस समय अपनी पत्नी और बेटे के साथ ही रहना चाहते हैं इसलिए पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। कई लोग रोहित के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में परिवार पहले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, क्लार्क पहले खिलाड़ी नहीं है जो रोहित के सपोर्ट में आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी रोहित का समर्थन कर चुके हैं। क्लार्क ने कहा कि वह अपने देश के लिए खेलना काफी पसंद करते थे, लेकिन उनके जीवन का सबसे खुशी का पल उनकी बेटी का जन्म था।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 21 रन बनाते ही सचिन-राहुल और लक्ष्मण की इस खास लिस्ट में पहुंच जाएंगे विराट कोहली, पर्थ में इतिहास रचना तय

    परिवार पहले

    क्लार्क ने कहा है कि परिवार पहले होना चाहिए और रोहित का दूसरी बार पिता बनना उनके लिए काफी बड़ा पल है। क्लार्क ने कहा कि अगर वह रोहित की जगह होते तो वह भी यही करते। क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैं आपको एक बात बताता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद करता हूं और टीम की कप्तानी करना भी। मैं बैगी ग्रीन कैप पहनना पसंद करता हूं। लेकिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल था जब मेरी बेटी का जन्म हुआ था। ये मेरे लिए टेस्ट जीत, जहां तक की विश्व कप जीत से भी ज्यादा है।"

    उन्होंने कहा, "पहले परिवार आता है दोस्त, टेस्ट मैच की जीत दोबार आएगी। लेकिन ये काफी खास पल होता है। हां, रोहित की कमी खलेगी। उनकी कप्तानी की कमी भी खलेगी, लेकिन मैं आपसे कह सकता हूं कि अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी यही करता।"

    हम पहले इंसान हैं

    क्लार्क ने कहा कि रोहित ने जो किया वो सही किया और अब वह पूरी तरह से अपने काम कर ध्यान दे सकते हैं। क्लार्क ने कहा, "हमको ये समझना होगा कि हम पहले इंसान हैं। रोहित ने बिल्कुल ठीक काम किया है। अब वह बाद में टीम के साथ जुड़ सकते हैं और पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वह निश्चित तौर पर भारत के अहम खिलाड़ी होंगे। लेकिन उन्होंने जो किया वो एक दम सही किया।"

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े विवाद; जेल की हवा खाने से बाल-बाल बचे थे भज्जी