Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बुमराह है तो क्‍या गम है...', IND vs AUS Me लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्‍ट्रेलिया के उड़ाए होश; 'गोल्‍डन डक' पर आउट हुए स्मिथ

    भारतीय टीम के कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को पर्थ में जारी पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर कंगारू टीम की बैंड बजा दी। उन्‍होंने उस्‍मान ख्‍वाजा और फिर स्‍टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। स्‍टीव स्मिथ गोल्‍डन डक पर आउट हुए। बुमराह ने इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्‍वीनी को आउट किया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 22 Nov 2024 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया की बुरी हालत कर दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को पर्थ में अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की नाक में दम कर दिया। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्‍ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में ओपनर नाथन मैकस्‍वीनी (10) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्‍होंने पारी के सातवें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद पर ख्‍वाजा को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्‍टीव स्मिथ को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

    यह भी पढ़ें: "आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है", Border Gavaskar Trophy से पहले Jasprit Bumrah ने दिया जीता का मंत्र

    स्मिथ गोल्‍डन डक पर आउट

    बुमराह की ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर से लहराती हुई अंदर की तरफ आई, जो सीधे जाकर स्मिथ के पैड पर लगी। भारतीय टीम की जोरदार अपील पर अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठा दी। स्मिथ गोल्‍डन डक पर आउट हुए। बता दें कि क्रिकेट की भाषा में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज को गोल्‍डन डक का शिकार कहा जाता है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज को भी अंदाजा था कि वो स्‍पष्‍ट रूप से आउट हैं, इसलिए बिना रिव्‍यू लिए पवेलियन लौट गए।

    बुमराह की खास उपलब्धि

    जसप्रीत बुमराह ने स्‍टीव स्मिथ को आउट करके एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। बुमराह टेस्‍ट इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने, जिन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ को गोल्‍डन डक पर आउट किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने 2014 में पोर्ट एलिजाबेथ में स्मिथ का पहली गेंद पर शिकार किया था।

    ऑस्‍ट्रेलिया की दुर्गति

    बुमराह की धारदार गेंदबाजी के बाद हर्षित राणा और मोहम्‍मद सिराज ने ट्रेविस हेड व मिचेल मार्श को पवेलियन भेजकर ऑस्‍ट्रेलिया की दुर्गति कर दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने केवल 38 रन के स्‍कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। 1980 के बाद यह दूसरा मौका है जब कंगारू टीम ने अपने घर में 40 रन के स्‍कोर से पहले पांच विकेट गंवा दिए। इसके अलावा 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में कंगारू टीम ने 17 रन पर पांच विकेट गंवाए थे। खबर लिखे जाने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।

    भारत 150 पर ऑलआउट

    याद दिला दें कि पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। जोश हेजलवुड (4 विकेट) और अन्‍य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने भारतीय टीम की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की तरफ से डेब्‍यूटेंट नीतिश कुमार रेड्डी (41) सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे।

    यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही Jasprit Bumrah ने भरी हुंकार, पर्थ में जीत का दिलाया विश्वास