Australia Road to Final: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 जीत के साथ फाइनल में पक्की की जगह, अब खिताब का 'सिक्स' लगाने पर नजर
वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कई उतार-चढ़ाव के पलों से गुजराना पड़ा। शुरुआती दो मुकाबले हराने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने खिलाड़ियों में जोश भरा। तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया छठी बार ट्रॉफी की तलाश में है। 19 नवंबर को भारत और अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबाल खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कई उतार-चढ़ाव के पलों से गुजराना पड़ा। शुरुआती दो मुकाबले हराने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने खिलाड़ियों में जोश भरा। तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। लीग स्टेज में बाकी बचे सभी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों पांच बार की विश्व चैंपियन हैं।
फाइनल तक पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया का ऐसा रहा सफरः-
- पहला मैच:- चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया, भारत से 6 विकेट से हार गया
- दूसरा मैचः- लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने 134 रन से हराया
- तीसरा मैचः- लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
- चौथा मैचः- बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया
- पांचवां मैचः- दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से धूल चटाई
- छठवां मैचः- धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया
- सातवां मैचः- अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराया
- आठवां मैचः- पुणे में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
- नौवां मैचः- पुणे में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
- सेमीफाइनलः- कोलकता में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पर भारी पड़ी थी। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था। उस मैच में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेली। भारत के अहमदाबाद में उस हार का बदला चुकता कर का सुनहरा मौका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।