Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus Semi Final: पाकिस्तान की 'Deepika Padukone' करेगी भारत को चीयर, ऑस्ट्रेलिया की हार के लिए खुदा से मांगी दुआ

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 12:55 PM (IST)

    Faryal Waqar on Indias Win भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच आज दुबई में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की वायरल महिला फैन फरयाल वकार ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत के लिए कामना की हैं। बता दें कि वकार जिन्हें पाकिस्तान की दीपिका पादुकोण कहा जा रहा है।

    Hero Image
    India vs Australia Semi Final मैच में Faryal Waqar करेगी भारतीय टीम को सपोर्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Faryal Waqar on India's Win: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच आज दुबई में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की वायरल महिला फैन फरयाल वकार ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत के लिए कामना की हैं। बता दें कि वकार, जिनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह मिलने शक्ल मिलने की वजह से उन्हें पाकिस्तान की दीपिका पादुकोण कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Australia Semi Final मैच में Faryal Waqar करेगी भारतीय टीम को सपोर्ट

    जियो न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान की फरयाल वकार (Faryal Waqar want India's Win Vs Australia) ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कहा था कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान में काफी समानताएं हैं। हमारा खाना, कल्चर और गाने की पसंद सबकुछ एक जैसा है। दुबई में हम सब साथ रहते हैं। एक साथ ऑफिस जाते हैं, जहां भारतीय लोग पाकिस्तान से मिलते हैं और पाकिस्तानी लोग भी इंडियंस से मिलते हैं। मैं चाहती हूं खेल को भी ऐसे ही न्यूट्रल लेना चाहिए। 

    वहीं, जब उनसे भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Semi Final) के बीच सेमीफाइनल में टीम के जीत की भविष्यवाणी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,

    "भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हमेशा ऐतिहासिक होते हैं। मुझे लगता है कि यह एक मजबूत मैच होगा और मुझे उम्मीद थी कि भारत आज जीतेगा ताकि भारत ऑस्ट्रेलिया का सामना कर सके। देखते हैं सेमीफाइनल में क्या होता है। इसलिए मैं निश्चित रूप से यहां रहूंगी और शायद फिर से भारत का समर्थन करूंगी।"

    उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि भारत की चीयर करने के लिए फरयाल वकार खुदा से दुआ करेगी। हो सकता है कि वह स्टेडियम में मैच देखने भी पहुंची हुई नजर आए।

    यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: 'जीतेगा-जीतेगा, इंडिया जीतेगा...', काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक; भारत की जीत के लिए मांगी प्रार्थना

    Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हुए कुल 151 मैच खेले गए, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि 57 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं 10 मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं।

    वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 14 मैच बार भिड़त हुई है, जिसमें से 9 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और पांच भारत ने जीते हैं। इसमें दो बार भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार भी शामिल हैं।

    आईसीसी के इस इवेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कुल चार बार टकराई हैं जिसमें से दो बार भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच में कंगारू टीम को जीत मिली, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।