IND vs AUS Live Streaming: फ्री में घर बैठे कैसे देख सकते हैं आखिरी टी-20 मैच? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
भारतीय टीम टी20 में दमदार प्रदर्शन कर रही है। चौथे मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। 174 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 154 रन पर रोक दिया। अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया पारी को ध्वस्त कर दिया था। आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ विदाई लेना चाहेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Aus 5th T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से मात दी थी। आखिरी मैच में भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने को देखेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ विदाई लेना चाहेगा।
भारतीय टीम टी20 में दमदार प्रदर्शन कर रही है। चौथे मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। 174 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 154 रन पर रोक दिया। अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया पारी को ध्वस्त कर दिया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच शुक्रवार 1 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर प्रसारित किया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 मैच स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा दर्शक Jagran.com पर भी मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।