IND vs AUS 5th T20 Weather Report: बारिश बिगाड़ेगा आखिरी टी20 मैच का मजा? जानिए कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने कुल 106 रन बनाए हैं और वह अभी तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ईशान किशन यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ लगातार रन बना रहे हैं। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार, 3 दिसंबर को पांच मैचों की सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20I मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे। बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समायानुसार शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा।
रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में सीरीज का चौथा मैच 20 रन से जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच भारत के जीतने की उम्मीद है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास पूरी ताकत वाली टीम नहीं है। हालांकि, जेसन बेहरेनडोर्फ ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उतना समर्थन नहीं मिला।
भारतीय स्पिन जोड़ी ने किया है कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने कुल 106 रन बनाए हैं और वह अभी तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। दूसरी ओर, भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ लगातार रन बना रहे हैं। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। रायपुर में तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच जीता।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Playing 11: शिवम दुबे और सुंदर को मिल सकता है मौका, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
बैंगलोर में कैसा रहेगा मौसम?
बैंगलोर में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, मैच के दौरान 100 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। 26 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। फिलहाल, पूरा मैच होने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में मौसम का पूर्वानुमान बदल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।