Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Australia 2nd Test: कैनबरा में अभ्यास खोलेगा एडिलेड का रास्ता, धाकड़ वापसी करने के लिए रोहित नहीं छोड़ेंगे कोई कमी

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:15 AM (IST)

    पर्थ टेस्ट में मिली 295 रन की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में दिन-रात्रि (गुलाबी गेंद टेस्ट) खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के नए और पुराने खिलाड़ियों से सुसज्जित प्रधानमंत्री एकादश के विरुद्ध 30 नवंबर से 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

    Hero Image
    IND vs AUS 2nd Test: कैनबरा पहुंची भारतीय टीम

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में हुए बार्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदकर मेजबानों को बैकफुट पर भेज दिया है। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड में दिन-रात्रि (गुलाबी गेंद टेस्ट) खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम के पास तैयारी का बढ़िया अवसर है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के नए और पुराने खिलाड़ियों से सुसज्जित प्रधानमंत्री (एंथनी अल्बानीज) एकादश के विरुद्ध 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

    IND vs AUS 2nd Test: कैनबरा पहुंची भारतीय टीम

    बोलैंड करेंगे गेंदबाजों की अगुआई :

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर्थ टेस्ट में भारत के विरुद्ध दूसरी पारी में बिल्कुल साधारण नजर आए थे। ऐसे में अभ्यास मैच में गेंदबाजी क्रम की अगुआई करने वाले स्काट बोलैंड के लिए यह मैच अहम साबित होगा। बोलैंड पहले से ही आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

    वह मैच फिटनेस बनाए रखना चाहते हैं और एडिलेड टेस्ट के लिए शुरुआती 11 में जगह बनाना चाहते हैं। माइकल नेसर की हैमस्टि्रंग की चोट बोलैंड की संभावनाओं को और मजबूत कर रही है। इस मैच में एक मजबूत प्रदर्शन गुलाबी गेंद प्रतियोगिता के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: Shubman Gill पिंक बॉल मैच से बाहर! एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को करारा झटका

    खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को नहीं उतारेगा ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पर्थ टेस्ट में हार के बाद राष्ट्रीय टीम के खराब फार्म में चल रहे किसी भी बल्लेबाज को कैनबरा में भारत के विरुद्ध प्रधानमंत्री एकादश की टीम में शामिल नहीं करने का निर्णय किया है। वहीं, मार्नस लाबुशेन (02, 03) और स्टीव स्मिथ (00, 17) जैसे बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।

    इसके बाद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट मैच से पहले जोश इंग्लिस सहित इन खिलाडि़यों को अभ्यास मैच में उतारने की अपील की थी, लेकिन आस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन ने इस तरह की अपील को खारिज कर दिया। बल्लेबाज कोंस्टास और रेनशा इस मैच में प्रधानमंत्री एकादश में शामिल हैं। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी कहा कि वह कैनबरा में होने वाले अभ्यास मैच के लिए टेस्ट टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं भेजना चाहते हैं।

    कप्तान रोहित के पास भी तैयारी का अवसर

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। वह मैच के तीसरे दिन पर्थ पहुंचे थे। चौथे दिन लंच ब्रेक के दौरान उन्हें गुलाबी गेंद से अभ्यास करते देखा गया था, लेकिन मैच के लिए तैयार होने के लिए प्रधानमंत्री एकादश के विरुद्ध यह मुकाबला उनके लिए भी फार्म में लौटने का बढि़या अवसर है।

    टीम के अन्य बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली ने अपनी फार्म प्राप्त कर ली है, कप्तान रोहित एडिलेड टेस्ट से पहले अपना दम दिखा सकते हैं।---

    क्या होता है प्रधानमंत्री एकादश प्रधानमंत्री एकादश (पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री आमंत्रण एकादश)

    एक आमंत्रण क्रिकेट टीम है जिसे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की ओर से कैनबरा के मनुका ओवल में आयोजित एक वार्षिक मैच के लिए विदेशी दौरे वाली टीम के विरुद्ध चुना जाता है। इस बार कोच टिम पेन की अगुआई में यह दो दिवसीय गुलाबी गेंद मैच खेला जाएगा।