Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs AUS 2nd Odi: Rohit Sharma की वापसी पर किसकी चढ़ेगी बल‍ि? IND-AUS की आज ये हो सकती है Playing 11

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 07:12 AM (IST)

    IND vs AUS 2nd Odi Playing XI Prediction भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। जानें दोनों टीमें किस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं।

    Hero Image
    IND vs AUS 2nd Odi Playing XI Prediction: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश आज सीरीज अपने नाम करने की होगी जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम ने मुंबई में खेला गया पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो स्थिति का है। वहीं भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करके विश्‍वास से भरी रहना चाहेगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे लो स्‍कोरिंग रहा था, लेकिन दूसरा वनडे हाई स्‍कोरिंग होने की उम्‍मीद है। दोनों ही टीमों में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलटना जानते हैं। चलिए नजर डालते हैं कि दूसरे वनडे में किन 11 खिलाड़‍ियों के साथ दोनों टीमें मैदान संभाल सकती हैं।

    ओपनिंग

    भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी होगी तो देखना दिलचस्‍प होगा कि ईशान किशन की बलि चढ़ेगी या फिर सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ेगा। भारत की तरफ से कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी की उम्‍मीद है। अगर वो लौटे तो ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वॉर्नर की वापसी पर ऑस्‍ट्रेलिया को अपने बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ेगा।

    मिडिल ऑर्डर

    भारतीय टीम ने अगर बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को तवज्‍जो दी तो ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। फिर भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के कंधों पर निर्भर होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का मिडिल ऑर्डर स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श और ग्‍लेन मैक्‍सवेल पर निर्भर रहेगा।

    ऑलराउंडर्स

    भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर निभाते हुए नजर आएंगे। ऑस्‍ट्रेलिया में कैमरन ग्रीन और एलेक्‍स कैरी ऑलराउंड भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

    गेंदबाज

    भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज पर निर्भर रहेगा। इन तीनों को सुंदर, पांड्या और जडेजा का साथ मिलेगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर एडम जंपा, शॉन एबट और मिचेल स्‍टार्क संभालेंगे। इन्‍हें ग्रीन, मैक्‍सवेल, मिचेल मार्श का साथ मिलेगा।

    दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

    भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

    ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 - डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्‍टार्क, शॉन एबट और एडम जंपा।