Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 2nd Odi Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें IND vs AUS दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 07:06 PM (IST)

    IND vs AUS 2nd Odi live streaming भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में रविवार को खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। जानें दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग कब कहां और कैसे देखें।

    Hero Image
    IND vs AUS 2nd Odi live streaming: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में पहला वनडे 5 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब टीम में नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा लौट रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्‍ट्रेलिया की कोशिश सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पहले वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इससे पहले टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। मेन इन ब्‍ल्‍यू की कोशिश टेस्‍ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की होगी।

    विशाखापट्टनम में मुकाबला रोमांचक होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना एड़ी-चोटी का दम लगाते हुए नजर आएंगी। चलिए जानते हैं कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    IND vs AUS 2nd Odi Live Telecast and Streaming

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 19 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे विशाखापट्टनम के डॉक्‍टर वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स चैनल में कई भाषाओं में देख सकते हैं।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स और महत्‍वपूर्ण खबरों के लिए आप जागरण डॉट कॉम पर भरोसा करें।

    comedy show banner
    comedy show banner