Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus 1st Test Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्ट

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2020 07:25 AM (IST)

    Ind vs Aus 1st Test Live Streaming एडिलेड के मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने के लिए दोनों दिग्गज टीमें आमने सामने होंगी। यह पहला मौका होगा जब भारत और ऑस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस टेस्ट सीरीज का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था, वह शुरू होने जा रहा है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर यानी गुरुवार से खेला जाएगा। एडिलेड के मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने के लिए दोनों दिग्गज टीमें आमने-सामने होंगी। यह पहला मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच कोई डे नाइट टेस्ट खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बने थे जिन्होंने ऐसा किया हो। पिंक बॉल टेस्ट में भारत का कड़ा इम्तिहान होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी हुई अहम बातें। (भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की पूरी कवरेज)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

    दोनों टीमों के बीच यह मैच 17 दिसंबर (गुरुवार) से 21 दिसंबर (सोमवार) के बीच खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

    दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड के एडिलेड ओवर मैदान पर खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?

    दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे किया जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

    दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को Sony Pictures Sports Network (Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3) पर देखा जा सकता है।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

    दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को SonyLIV पर देखा जा सकता है। इसके अलावा https://www.jagran.com/cricket-hindi.htmlपर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स के लिए जा सकते हैं।