IND vs AUS 1st Test Playing 11: रोहित-गिल के बिना उतरेगी भारतीय टीम! बुमराह को अंतिम 11 चुनने के लिए करनी होगी कड़ी मशक्कत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 22 नवंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 22 नवंबर से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है।
खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। वह हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। ऐसे में वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह कर सकते कप्तानी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर अभ्यास के दौरान भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। उनकी उंगली में फ्रैक्चर है।
ऐसे में गिल शुरुआत कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। भारतीय टीम पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना उतरेगी। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
📸📸
Getting Perth Ready 🙌#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/E52CHm1Akv
— BCCI (@BCCI) November 19, 2024
ईश्वरन को मिल सकता ओपनिंग का मौका
- रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यू ईश्वरन पारी का आगाज कर सकते हैं।
- साथ ही 3 नंबर पर शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को मौका मिल सकता है।
- विराट कोहली 4 नंबर पर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
- साथ ही नंबर 5 पर सरफराज खान को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS, BGT 2024: भारत में कैसे लें पर्थ टेस्ट मैच का मजा? जानिए कब और कहां देख सकते हैं पहला मुकाबला
6 नंबर पर खेल सकते पंत
- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 6 पर मैदान में उतर सकते हैं।
- नीतीश रेड्डी को पहले ही टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
- भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी।
- टीम में अन्य 2 तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं।
- इसके अलावा भारतीय टीम एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।