Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 1st Odi Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें IND vs AUS पहले वनडे का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 04:09 PM (IST)

    IND vs AUS 1st Odi live streaming भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। यहां जानें आप भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग कब कहां और कैसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    IND vs AUS 1st Odi live streaming: भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का रोमांच अब वनडे क्रिकेट की तरफ बढ़ चुका है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस साल वनडे वर्ल्‍ड कप होना है, जिसके मद्देनजर भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यह सीरीज महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे क्‍योंकि नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा ने निजी कारण से पहले वनडे से हटने की अनुमति ली थी। ऑस्‍ट्रेलिया की कमान स्‍टीव स्मिथ के हाथों में होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नियमित कप्‍तान पैट कमिंस ने घर में परिवार के साथ समय बिताने का फैसला लिया। कुछ समय पहले पैट कमिंस की मां मारिया का निधन हुआ था।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हमेशा मैच रोमांचक होता है और इस बार भी फैंस को दोनों टीमों से कड़ी टक्‍कर की उम्‍मीद है। दोनों देशों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने इसमें से 80 जबकि भारत ने केवल 53 मैच जीते हैं। 10 मैचों का परिणाम नहीं निकला है।

    चलिए जानते हैं कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    IND vs AUS 1st Odi Live Telecast and Streaming

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया पहले वनडे का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स चैनल में कई भाषाओं में देख सकते हैं।

    भारत-ऑस्‍ट्रेलिया पहले वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स और महत्‍वपूर्ण खबरों के लिए आप जागरण डॉट कॉम पर भरोसा करें।

    comedy show banner
    comedy show banner