Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG: श्रेयस अय्यर टी20I सीरीज के लिए Team India से हुए बाहर, अब मुंबई के लिए खेलेंगे रणजी मैच

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 05:42 PM (IST)

    वनडे वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर का चयन अफगानिस्तान सीरीज के लिए किया गया था। हालांकि अनुशासनात्मक कारणों के चलते वह टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि श्रेयस मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    Shreyas Iyer टी20 सीरीज से हुए बाहर। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है, वहीं श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर को अनुशासनात्मक कारणों के चलते सीरीज से बाहर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर का चयन अफगानिस्तान सीरीज के लिए किया गया था। हालांकि, अनुशासनात्मक कारणों के चलते वह टीम से बाहर हो गए हैं।

    टी20 टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर

    आनंद बाजार पत्रिका के अनुसार, हाल ही में समाप्त हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चयनकर्ता श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी स्टाइल से खुश नहीं थे, इसके अलावा श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी न खेलने और छुट्टी लेने के चलते मुंबई टीम प्रबंधन नाखुश था। हालांकि, राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद वह मुंबई टीम के अगल मैच में हिस्सा लेंगे।

    सरफराज खान की लेंगे जगह

    श्रेयस अय्यर को सरफराज खान की जगह मुंबई की टीम में जगह दी गई है। सरफराज खान का चयन इंडिया-ए में किया गया है। सरफराज खान इंग्लैंड ए के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में सरफराज खान की जगह मुंबई में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: Sanju Samson का दिल जीत लेने वाला वीडियो हुआ वायरल, दिव्यांग फैन को गिफ्ट की राजस्थान रॉयल्स की कैप

    अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20I टीम:

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

    यह भी पढ़ें- Sandeep Lamichhane: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी को मिली 8 साल की सजा