Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG Playing 11: भारतीय टीम से 3 खिलाड़ी होंगे बाहर, संजू सैमसन की हो सकती है वापसी; देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 09:04 PM (IST)

    भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दमदार है। तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। शिवम दुबे के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। हालांकि यह टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है। दूसरी ओर अफगानिस्तान को आरंभिक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    Hero Image
    भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे हैं। वह तीसरा और आखिरी मुकाबला कर क्लीन स्वीप करना चाहेगा। वहीं, अफगानिस्तान जीत के साथ सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दमदार है। तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। शिवम दुबे के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। हालांकि, यह टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है।

    कुलदीप और आवेश को मिल सकता है मौका

    आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव और आवेश खान को मौका मिल सकता है। कुलदीप को रवि बिश्नोई या वाशिंगटन सुंदर की जगह और आवेश को मुकेश कुमार की जगह उतारा जा सकता है। विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

    गुरबाज का फॉर्म चिंता का विषय

    दूसरी ओर अफगानिस्तान को आरंभिक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो दोनों मैचों में विफल रहे हैं। टीम के पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब फॉर्म में हैं। अभी तक गेंदबाजों ने उतना प्रभावित नहीं किया है। दोनों मुकाबलों को मिलाकर कुल 8 विकेट चटकाए हैं।

    भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

    रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

    अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:

    इब्राहिम जदरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद