Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 2nd ODI: मैच खेलने के लिए उतावले दिखे सूर्या, ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान सुखाते आए नजर

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 12:17 PM (IST)

    मैच के दौरान बारिश रुक-रुककर हो रही है। इसके चलते मैच 29-29 ओवर का कर दिया गया है। इस बीच जैसे ही बारिश रुकी मैदान पर मौजूद कर्मचारी फील्ड को सुखाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सूर्यकुमार भी दिखे।

    Hero Image
    ग्राउंड स्टाप के साथ नजर आए सूर्यकुमार। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड और भारत के बीच हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। एक समय बारिश के चलते 4.5 ओवर में खेल रोक दिया गया था। इस दौरान जब बारिश रुकी तो भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान सुखाते नजर आए। उन्होंने ग्राउंड स्टॉफ से मैदान के बारे जानकारियां हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के दौरान बारिश रुक-रुककर हो रही थी। इसके चलते पहले मैच 29-29 ओवर का कर दिया गया। बाद में जब दोबारा बारिश शुरू हुई तो मैच रद्द कर दिया गया। जब 4.5 ओवर का खेल हुआ था तो बारिश शुरु हो गई थी। इस बीच जैसे ही बारिश रुकी मैदान पर मौजूद कर्मचारी फील्ड को सुखाने के लिए पहुंचे। उनके साथ सूर्यकुमार भी दिखे। इसका घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसमें सूर्यकुमार ग्राउंड स्टाफ से सवाल पूछते हुए देखे जा सकते हैं।

    ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान पर नजर आए सूर्यकुमार

    हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में 22 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 19 रन तो शिखर धवन 2 रन बनाकर नाबाद थे।

    दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को शामिल किया है। वहीं संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया है। न्यूजीलैंड ने एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है।

    सीरीज में 1-0 से पीछे है भारत

    तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए मैच में भारत को 7 विकेट से हराया था। इसके साथ ही कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दूसरा वनडे भारत के लिए करो या मरो वाला है, अगर भारत को सीरीज में वापसी करना चाहता है उसे दूसरा वनडे हर हाल में जीतना होगा। हालांकि बारिश के चलते दूसरा वनडे मैच रद्द हो गया।

    यह भी पढे़ं- Ind vs NZ 2nd ODI Live Score: बारिश के कारण फिर रुका मैच, 12.5 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 89/1

    यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने कहा किसी भारतीय को ही होना चाहिए इंडियन टीम का कोच, IPL की भी तारीफ की