Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng 2nd Test: जायसवाल के दमदार शतक पर सचिन तेंदुलकर ने दिया आशीर्वाद तो इरफान पठान ने लिखी भावुक करने वाली बात

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 06:03 PM (IST)

    यशस्वी जायसवाल की पारी की अब हर तरफ तारीफ हो रही है। क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरों ने यशस्वी जायसवाल को इस पारी के लिए बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर से लेकर इरफान पठान तक ने जायसवाल को बधाई दी है। इरफान ने लिखा घर न होने की वजह से मैदान में सोने वाला लड़का आज बड़े खिलाड़ियों को मैदान में जगा भी रहा है और भगा भी रहा है।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yashasvi Jaiswal Runs and Ind vs Eng 2nd Test: भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार, 02 फरवरी को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 179 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने संयम और क्लास का प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच से सीख लेते हुए यशस्वी जायसवाल ने दमदार शतक जमाया। अब सोशल मीडिया में उन्हीं के ही चर्चे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तक भारत ने स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल नाबाद 179 रन बनाकर लौटे। जायसवाल के अलावा और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। भारत के लिए डेब्यू करने रजत पाटीदार ने 32 रन की पारी खेली। 34 रन शुभमन गिल ने बनाए।

    सचिन तेंदुलकर ने दिया आशीर्वाद

    यशस्वी जायसवाल की पारी की अब हर तरफ तारीफ हो रही है। क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरों ने यशस्वी जायसवाल को इस पारी के लिए बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर से लेकर इरफान पठान तक ने जायसवाल को बधाई दी है। इरफान ने एक्स हैंडल पर लिखा, "घर न होने की वजह से मैदान में सोने वाला लड़का आज बड़े खिलाड़ियों को मैदान में जगा भी रहा है और भगा भी रहा है। यशस्वी जायसवाल ने अच्छा खेला।"

    आकाश चोपड़ा ने भी दी बधाई

    वहीं, सचिन तेंदुलकर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यशस्वी भव:' आकाश चोपड़ा ने भी यशस्वी जायसवाल को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भारत की धरती पर पहला टेस्ट शतक बनाने के लिए बधाई।

    WTC सत्र में दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जायसवाल

    बता दें कि यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC सत्र के दौरान एक से ज्यादा शतक बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 171 रन की तूफानी पारी खेली थी। जायसवाल 6 टेस्ट मैच की 10 पारियों में 500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- AUS vs WI: बार्टलेट के 'चौके' के बाद ग्रीन और स्मिथ का दमदार अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात