Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs SL U19: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने किया मायूस, बड़े मैच में फिर फेल हुआ जादू

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:19 PM (IST)

    अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फेल हो गया। उनसे जिस तूफानी पारी की उम्मीद थी वह वैसा पारी नहीं खेल सके। ऐसा पहली बार नहीं है जब वैभव का ...और पढ़ें

    Hero Image

    वैभव सूर्यवंशी का बल्ला हुआ फेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं तो फैंस को उम्मीद होती है कि वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे और जमकर रन बरसाएंगे। अंडर-19 एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल में भी वैभव से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज बड़े मैच में फेल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में वैभव ने छह गेंदों का सामना किया और नौ रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल रहे। उनका विकेट रासित निमसारा ने लिया। वैभव ने दो चौके मारे और लगा कि आज वह एक बार फिर अपने बल्ले से तूफान खड़ा कर देंगे। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका और वैभव चेहरा लटकाए और मायूस होकर चले गए। इसी के साथ फैंस भी मायूस हुए

    बड़े मैच में होते हैं फेल

    ये हालांकि पहली बार नहीं है जब वैभव किसी बड़े मैच में फेल हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उनका बल्ला शांत रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ वैभव के बल्ले से पांच रन ही निकले थे। छोटी टीमों के खिलाफ वैभव ने तो अपना बल्ला जमकर भांजा लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ मायूस हुए। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने यूएई के खिलाउ 171 रनों की पारी खेल सनसनी फैला दी थी। फिर पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए और इसके बाद मलेशिया के खिलाफ उन्होंने फिर अर्धशतक ठोक दिया। सेमीफाइनल में उनका बल्ला एक बार फिर शांत रहा।

    इस प्रदर्शन से वैभव के बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने की काबिलियत पर सवाल उठने लाजमी हैं। हालांकि, वैभव ने इससे पहले राइजिंग एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ भी रन बनाए थे। वहां भी वह बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं रहे थे।

    गेंदबाजों का जलवा

    भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच बारिश के कारण 20 ओवरों का हुआ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ज्याद बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और आठ विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। भारत के लिए हेनिल पटेल ने दो और कनिष्क चौहान ने दो विकेट लिए। किशन सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलान पटेल के हिस्से एक-एक विकेट आया। श्रीलंका के लिए चामिका हीनाटिगाला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 5th T20I Live Score: आज होगा सीरीज का फैसला, अहमदाबाद में धूम धड़ाका तय!

    यह भी पढ़ें- 'Gautam Gambhir कोच नहीं हैं!' कपिल देव का बड़ा बयान, बोले- 'वो लेग स्पिनर या कीपर को क्या सिखाएंगे?'