Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड में तो गजब हो गया, पहला ही ओवर 12 गेंदों का, गेंदबाज ने कर दी सारी हदें पार

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    गेंदबाजों के लिए सबसे अहम चीज होती है अनुशासन। यानी वह बिना अतिरिक्त गेंद फेंकें अपना ओवर पूरा करें। लेकिन इंग्लैंड का एक गेंदबाज इतना अनुशासनहीन हो गया कि उसका स्टम्प पर गेंद डालना भी मुश्किल हो गया। इस गेंदबाज ने ओवर में छह की जगह 12 गेंदें फेंक दीं।

    Hero Image
    गेंदबाज ने फेंका 12 गेदों का ओवर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट मैच में एक ओवर छह गेंदों का होता है। कभी कभार जब गेंदबाज अपनी राह भटक जाता है तो वाइड- नो बॉल फेंक देता है जिससे ओवर 7-8 गेंदों का हो जाता है। हालांकि, इंग्लैंड में खेले जा रहे मैच में एक गेंदबाज ऐसी राह भटका की उसका स्टम्प पर गेंद डालना मुश्किल हो गया और उसने 12 गेंदों का ओवर फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मामला है भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे मैच का। नॉर्थेम्पटन में सोमवार को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रीव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला ओवर फेंका एलेक्स फ्रेंच ने। पहले ही ओवर में फ्रेंच की हालत खराब हो गई और उनके लिए छह गेंद डालना मुश्किल हो गया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्‍ट में होगी कुलदीप यादव की वापसी! केविन पीटरसन का ज्ञान अब आएगा काम

    विकेट भी निकाला

    फ्रेंच ने शुरुआत ही वाइड से की। उन्होंने शुरुआती दो गेंदें वाइड फेंकी जिससे टीम इंडिया के खाते में दो रन आए। ओवर की पहली सही गेंद पर फ्रेंच को विकेट मिल गया। उन्होंने भारत के कप्तान आयुष महात्रे को बोल्ड कर दिया। वह खाता नहीं खोल पाए अगली गेंद भी फ्रेंच ने सही फेंकी जिसपर कोई रन नहीं गया। दो सही गेंद फेंकने के बाद उन्होंने तीसरी गेंद वाइड फेंकी। फिर अगली दो गेंदें सही फेंकी जिससे ओवर की चार लीगल गेंदें पूरी हुईं।

    लग रहा था कि वह लाइन-लैंग्थ हासिल कर चुके हैं, लेकिन तभी उन्होंने एक और वाइड गेंद फेंक दी। फिर एक सही गेंद फेंकने के बाद वह दो वाइड गेंद और फेंक गए। ओवर की आखिरी गेंद बची थी। फ्रेंच ने अगली गेंद सही फेंकी और चौका खा गए। इस तरह से उन्होंने छह गेंदों के ओवर में छह वाइड गेंद फेकी। इस ओवर में उन्होंने कुल 10 रन दिए और एक विकेट भी निकाला।

    पहले मैच में मिली हार

    दोनों टीमों के बीच पहले मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली थी लेकिन इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज उनके टक्कर की पारी नहीं खेल सका था। इंग्लैंड की तरफ से रॉकी फ्लिंटॉफ ने जरूर अर्धशतक जमाया था जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे लगा गर्लफ्रेंड होगी, वाइफ होगी...', पहली मुलाकात में ही Sanjana को शादीशुदा लगे थे Jasprit Bumrah