Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U-19 vs ENG U-19: 'फ्लिंटॉफ' और वैभव सूर्यवंशी के बीच फिर दिखेगी बेस्ट की जंग, प्लेइंग इलेवन को लेकर मचा हड़कंप

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच रविवार 20 जुलाई से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला था। दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली थी। वैभव सूर्यवंशी का भी बल्ला चला था।

    Hero Image
    अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेकेनहैम में इंग्लैंड अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच रोमांचक पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पांचवें दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 270 रन बना लिए थे। भारत ने दूसरी पारी में 248 रन बनाकर इंग्लैंड को 63 ओवर में जीत के लिए 350 रन का लक्ष्य दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में फेल रहने के बाद दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। पहली पारी में कप्तान आयुष महात्रे ने शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में 32 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से अभिज्ञान, अंब्रीश और विहान मल्होत्रा ने भी दमदार प्रदर्शन किया।

    गेंदबाजी में धार की जरूरत

    भारत के गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन रहा। थोड़ी गेंदबाजी में और धार लाने की जरूरत है। गेंदबाजों को समयातंराल पर विकेट लेने होंगे। उधर इंग्लैंड ने टीम पहले टेस्ट मैच के बाद बड़े बदलाव कर दिए हैं। पहले मैच में कप्तानी करने वाले हमजा शेख से कप्तानी छीन ली गई है। उनकी जगह थॉमस रेव को कप्तान नियुक्त किया गया है। 

    वहीं, माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को टीम को से बाहर कर दिया गया है। फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को टीम में बरकरार रखा गया है। उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है।

    पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए रन बनाए हैं। हमजा शेख के भी बल्ले से शानदार पारी देखने को मिल थी। दूसरी पारी में हमजा ने शतक जड़ा था। कुल मिलाकर दोनों ही टीमें दमदार हैं। कोई भी किसी पर भी भारी पड़ सकता है।

    दूसरे अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन-

    भारत- आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरिश, मोहम्मद एनान, दीपश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, अनमोलजीत सिंह

    इंग्लैंड- इसहाक मोहम्मद, जेडन डेनली, एलेक्स फ्रेंच, रॉकी फ्लिंटॉफ, बेन मेयस, थॉमस रेव, राल्फी अल्बर्ट, जैक होम, जेम्स मिंटो, एलेक्स ग्रीन, आर्यन सवंत

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi का खौफ! दूसरे टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड ने बदला कप्‍तान; माइकल वॉन के बेटे का पत्‍ता भी कटा