Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ILT20 Final Live Streaming: फ्री में भारत में कैसे देखें एमआई एमिरेट्स बनाम दुबई कैपिटल्‍स के बीच फाइनल, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 04:57 PM (IST)

    ILT20 Final एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्‍स के बीच आईएलटी20 का फाइनल मुकाबला शनिवार को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दुबई कैपिटल्‍स ने लगातार चार मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि एमआई एमिरेट्स ने पहला क्‍वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री की। जानें इस मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग भारत में फ्री में कैसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    निकोलस पूरन और सैम बिलिंग्‍स ट्रॉफी के साथ

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 33 मैचों में कई उतार-चढ़ाव के बाद, कई खिलाड़‍ियों के आने-जाने के बाद केवल दो टीमें आईएलटी20 के दूसरे संस्‍करण के फाइनल के लिए बची हैं। टेबल टॉपर्स एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्‍स के बीच शनिवार को आईएलटी20 का फाइनल मुकाबला दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआई एमिरेट्स ने मौजूदा लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दुबई कैपिटल्‍स ने लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की। दोनों टीमों के बीच मौजूदा लीग में जो दो भिड़ंत हुई, उसमें हर बार कैपिटल्‍स ने एमिरेट्स को पटखनी दी।

    लियूस डू प्‍लॉय, टॉम एबेल और ओली स्‍टोन ने कैपिटल्‍स के लिए शानदार प्रदर्शन किया जबकि सैम बिलिंग्‍स ने बेहतर तरीके से टीम का नेतृत्‍व किया। वहीं, निकोलस पूरन, टिम डेविड और अकील हुसैन की वापसी से एमआई एमिरेट्स मजबूत हुई है। एमआई ने जिस तरह टूर्नामेंट में खेला, उसे देखकर लगता है कि फाइनल भी एकतरफा होगा।

    मगर कैपिटल्‍स का एमिरेट्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण और टेलीकास्‍ट भारत में फ्री में कब और कैसे देख सकते हैं।

    कब और कहां देखें आईएलटी20 फाइनल मैच?

    एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्‍स के बीच आईएलटी20 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण आप एंड पिक्‍चर्स और जी सिनेमा पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जी5 ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    स्‍क्‍वाड

    एमआई एमिरेट्स - मोहम्‍मद वसीम, आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, टिम डेविड, किरोन पोलार्ड, अकील हुसैन, ट्रेंट बोल्‍ट, मोहम्‍मद रोहिद खान, वकार सलमखील, विजयकांत वियासकंठ, मैकेनी क्‍लार्क, क्रिस बेंजामिन, विल स्‍मीड, आसिफ खान, डान मूसली, मोनाक पटेल, नासथुश केनजिग, जॉर्डन थॉम्‍पसन, अंबाती रायुडू, रीस टॉपली, ओडीन स्मिथ और जहूर खान।

    दुबई कैपिटल्‍स - लियूस डू प्‍लॉय, टॉम बैंटन, टॉम एबेल, सैम बिलिंग्‍स, रोवमैन पॉवेल, सिकंदर रजा, स्‍कॉट कुजलेजिन, जेसन होल्‍डर, राहुल चोपड़ा, ओली स्‍टोन, हैदर अली, जाहिर खान, रिचर्ड एनगरावा, वृत्‍य अरविंद, अकिफ रजा, अब्‍दुल गफ्फार, मैक्‍स होल्‍डन, जॉर्ज मुंसू, पॉल वान मीकीरेन, रोएलफ वान डर मर्व और बेन डंक।