Asia Cup 2023: भारत-नेपाल के बीच में बारिश बनी विलेन तो फिर किसे मिलेगा सुपर-4 का टिकट? समझ लीजिए सारे समीकरण
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश विजेता रही। पल्लेकेले के मैदान पर झमाझम होती बरसात के चलते पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतर सकी। दोनों टीमों को आखिर में एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा। भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश विनर रही। पल्लेकेले के मैदान पर झमाझम होती बरसात के चलते पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतर सकी। दोनों टीमों को आखिर में एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा।
टूर्नामेंट के सुपर-4 में कदम रखने के लिए अब रोहित की पलटन को हर हाल में अपने अगले मैच में नेपाल को धूल चटानी होगी। हालांकि, भारत-नेपाल के मैच पर भी बारिश की साया मंडरा है। ऐसे में अगर यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा, तो फिर सुपर-4 में पहुंचने की राह टीम इंडिया के लिए आसान हो जाएगी। कैसे और क्यों आइए वो आपको समझाते हैं।
भारत-नेपाल मैच भी धुला तो फिर क्या?
एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल की भिड़ंत सोमवार यानी 4 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर ही होनी है। सोमवार को भी मैच के समय पर बारिश होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते एकबार फिर फैन्स के हाथ मायूसी लग सकती है। भारत-नेपाल के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो फिर टीम इंडिया को आसानी से सुपर-4 का टिकट मिल जाएगा।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुए मैच से भारतीय टीम को एक पॉइंट मिला है। वहीं, नेपाल के खिलाफ होने वाला मैच में भी अगर बारिश विलेन साबित होती है, तो भारत को एक पॉइंट और मिल जाएगा। ऐसे में दो पॉइंट के साथ टीम इंडिया सुपर-4 में कदम रख देगी। नेपाल को टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में रोहित एंड कंपनी को हार का स्वाद चखाना होगा।
The match has been called off ☹️
Pakistan and India share points with the rain cutting off a promising contest ⛈#AsiaCup2023 | #INDvPAK | 📝: https://t.co/5UWT3ziUDg pic.twitter.com/XBXtRvRFBc
— ICC (@ICC) September 2, 2023
भारत-पाक मैच में बारिश रही विजेता
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले का अंत बारिश के फेवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 266 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से ईशान किशन ने 82, तो हार्दिक पांड्या ने 87 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसै सरीखे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।