Move to Jagran APP

ENG vs NZ Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तबाही या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, अहमदाबाद की पिच पर किसका होगा राज?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में गुरुवार को इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं कीवी टीम 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब अहमदाबाद में चुकता करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की टीम नियमित कप्तान केन विलियमसन और टिम साउदी के बिना उतरेगी।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Wed, 04 Oct 2023 09:38 PM (IST)Updated: Wed, 04 Oct 2023 09:38 PM (IST)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में गुरुवार को इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं, कीवी टीम 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब अहमदाबाद में चुकता करना चाहेगी।

कैसी खेलेगी अहमदाबाद की पिच?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में कई तरह की पिच मौजूद हैं, जिस पर तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक का बोलबाला रहता है। हालांकि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जिस पिच पर वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाना है, उस पर जमकर रन बरसते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में भी चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 28 वनडे मैच खेले गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, 12 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। अहमदाबाद के इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर 235 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 203 का है। यानी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ज्यादा फायदा का सौदा नजर आता है।

स्टोक्स का खेलना मुश्किल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में बेन स्टोक्स का खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान जॉस बटलर ने बताया है कि स्टोक्स को हिप में इंजरी हुई है, जिसके चलते वह टूर्नामेंट का पहला मैच मिस कर सकते हैं। स्टोक्स विश्व कप खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस लौटे हैं।

यह भी पढ़ेंकेक में सराबोर हुए Rishabh Pant, एनसीए में हुआ IND विकेटकीपर का बर्थडे बैश, पृथ्वी शॉ और अक्षर ने भी जमाया रंग

विलियमसन के बिना उतरेगी न्यूजीलैंड

आईसीसी द्वारा आयोजित किए गए कैप्टन्स डे इवेंट पर टॉम लाथम ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। लाथम के अनुसार, विलियमसन घुटने की चोट से उबर रहे हैं और इस वजह से वह पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन ने प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया था और अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

स्टार गेंदबाज भी मिस करेगा ओपनिंग मैच

केन विलियमसन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नहीं खेलेंगे। साउदी ने दोनों ही वॉर्मअप मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में साउदी फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा चोटिल करा बैठे थे। स्कैन के बाद साउदी के अंगूठे में फ्रैक्चर होने का पता चला था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.