Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Womens World Cup 2025: ओपनिंग मैच में भारत का सामना श्रीलंका से, जुबिन गर्ग को दी जाएगी श्रद्धांजली

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को उम्मीद जताई कि भारतीय महिला टीम 30 सितंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले विश्व कप में ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म करेगी। महिला वनडे विश्व कप इस बार भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेलेगी। इससे पहले उद्घाटन समारोह होगा।

    Hero Image
    खिताब का सूखा खत्‍म करना चाहेगी भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     पीटीआई, मुंबई: बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को उम्मीद जताई कि भारतीय महिला टीम 30 सितंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले विश्व कप में ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म करेगी। महिला वनडे विश्व कप इस बार भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेलेगी। इससे पहले उद्घाटन समारोह होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने नहीं जीता खिताब

    भारत ने अभी तक महिला विश्व कप नहीं जीता है लेकिन इस बार उसे ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सैकिया ने कहा कि अतीत में गुवाहाटी में आईसीसी (पुरुष) विश्व कप के अभ्यास मैच आयोजित किए जाते थे। पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप गुवाहाटी से शुरू होगा। उद्घाटन मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

    उन्होंने कहा कि विश्व कप के मैच भारत के साथ-साथ श्रीलंका में भी हो रहे हैं, इसलिए हर कोई हमारी भारतीय टीम का समर्थन कर रहा है। भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जो बड़ी उपलब्धि है। सैकिया ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब परिपक्व हो चुकी है और मुझे यकीन है कि वे आगामी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म करने में सफल रहेगी।

    जुबिन गर्ग को दी जाएगी श्रद्धांजली

    बीसीसीआई सचिव सैकिया ने बताया कि महिला विश्व कप के पहले मैच से पूर्व उद्घाटन समारोह के 40 मिनट भारतीय गायक जुबिन गर्ग को समर्पित होंगे, जिनका शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान घायल होने के बाद निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे।

    सैकिया ने कहा कि असम क्रिकेट संघ और बीसीसीआई गायक को श्रद्धांजलि देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। सैकिया ने कहा कि यह जुबिन की याद में 40 मिनट का कार्यक्रम होगा और संभवत: क्रिकेट जगत की ओर से उन्हें दी जाने वाली सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि श्रेया घोषाल टूर्नामेंट के पहले मैच में पहली पारी समाप्त होने के बाद ब्रेक के दौरान भी प्रस्तुति देंगी।

    यह भी पढ़ें- ICC Womens World Cup 2025 के लिए मैच ऑफिशियल पैनल का खुलासा, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

    यह भी पढ़ें- ICC ने Women's World Cup 2025 का थीम सॉन्ग किया लॉन्च, Shreya Ghoshal ने गाने में डाल दी जान- VIDEO