Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में दोगुनी है प्राइज मनी

    ICC Womens T20 World Cup 2024 आईसीसी ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी जारी कर दी गई है। पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित होने वाला था लेकिन वहां पर राजनीतिक अस्थिरता आने के बाद से हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    ICC Women's T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने प्राइज मनी का किया एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2024 की प्राइजी मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से यूएई में होना है।

    पहले ये अहम टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित होने वाला था, लेकिन वहां पर राजनीतिक अस्थिरता आने के बाद से हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया है। आईसीसी के मुकाबले अब शारजाह और दुबई के मैदान पर खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आईसीसी ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया। आईसीसी ने महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट के बराबर रख दिया। आईसीसी इवेंट में अब जिनती इनामी राशि पुरुष क्रिकेट टीम की दी जाएगी, उतनी ही प्राइज मनी महिला क्रिकेट के लिए होगी। इसकी शुरुआत इसी साल टी20 विश्व कप 2024 से होने जा रही है।

    ICC Women's T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने प्राइज मनी का किया एलान

    ICC ने 2024 T20 World Cup संस्करण के लिए प्राइज मनी को पिछले विश्व कप की तुलना में बढ़ा दिया है। आईसीसी ने 2024 महिला टी20 विश्व कप के लिए प्राइजी मनी $7,958,080 कर दी है, जो 2023 संस्करण की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है। इस अहम वृद्धि से यह सुनिश्चित हो गया है कि महिला टी-20 विश्व कप 2024 के विजेता को 2.34 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की भारी राशि मिलेगी, जो कि 2023 में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दी जाने वाली 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़) की राशि से 134% ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी स्कॉटलैंड की टीम, स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान

    महिला टी20 विश्व कप 2024 की उपविजेता टीम पर भी जमकर पैसों की बरसात होगी। पिछले विश्व कप की तुलना में उपविजेता टीम की प्राइजी मनी में भी 134% की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे उन्हें आगामी संस्करण में $1.17 मिलियन की राशि मिलेगी। हर सेमीफाइनलिस्ट को $675,000 मिलेंगे( 2 लाख 10 हजार), जो उनके 2023 के भुगतान से तीन गुना अधिक है।

    10 टीमें T20 Women’s World Cup में हिस्सा ले रही

    महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 5-5 के दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमें हैं। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीम शामिल है।

    15 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, वहीं दोनों ग्रुपों से टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। शारजाह के मैदान पर 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे तो वहीं 20 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।