ICC Women's World Cup 2022: वर्ल्ड कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया नताली सिवर ने शानदार शतक
ICC Women World Cup 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की तरफ से नताली सिवरने शानदार शतकीय पारी खेली है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने एलिसा हेली की शानदार पारी के दम पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड टीम 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। इंग्लैंड की तरफ से नताली सिवर ने रन चेज में अकेले संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। इस मैच में उन्होंने 148 रन की नाबाद पारी उनके अलावा कोई भी बैटर इंग्लैंड की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 285 रन ही बना पाई और मैच 71 रन से अपने नाम करने के साथ आस्ट्रेलिया ने सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।
टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा हेली ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 170 रन बनाए। वर्ल्ड कप इतिहास में ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सर्वाधिक रनों की पारी है चाहे महिला क्रिकेट की बात हो या पुरुष क्रिकेट की हेली इस मामले में सबसे आगे निकल गई हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया की तरफ से रचेल हेनेस ने 68 और बेथ मूनी ने 62 रन की पारी का योगदान दिया।
सिवर की संघर्षपूर्ण पारी
इंग्लैंड की तरफ से आस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिवर ने टीम को मैच में बनाए रखा। 53 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन सिवर ने एक छोर को संभाले रखा और लगातार रन भी बनाती रही। 90 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के जमाकर उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की। दूसरी छोर पर उनको किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और 121 गेंद पर 148 रन बनाकर वह नाबाद लौटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।