Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने जारी की नई T20I Rankings, भारत के इन खिलाड़‍ियों से लेकर जोस बटलर को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम

    Updated: Wed, 29 May 2024 03:47 PM (IST)

    आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है जिसमें कई बदलाव देखने को मिले। भारत की तरफ से अक्षर पटेल और जोस बटलर को आईसीसी मेंस टी20I रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। अक्षर पटेल को बॉलिंग रैंकिंग में 1 स्थान का फायदा हुआ और वह नंबर 3 पर पहुंच गए है। इंग्लैंड के आदिल राशिद 722 अंक के साथ टॉप पर हैं।

    Hero Image
    ICC T20I Rankings: बॉलिंग रैंकिंग में अक्षर-बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को हुआ फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। इस मेगा इवेंट से पहले आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले। भारत की तरफ से अक्षर पटेल और जोस बटलर को आईसीसी मेंस टी20I रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर पटेल को बॉलिंग रैंकिंग में 1 स्थान का फायदा हुआ और वह नंबर 3 पर पहुंच गए है। इंग्लैंड के आदिल राशिद 722 अंक के साथ टॉप पर हैं। अक्षर उनसे 62 अंक पीछे है। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 687 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं।

    ICC T20I Rankings: Jos Buttler सहित इन बैटर्स को हुआ फायदा

    आईसीसी टी20आई रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर को एक स्थान का फायदा हुआ। जोस बटलर बैटिंग टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है। जोस बटलर के पास कुल 711 अंक है। वहीं, वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग 704 अंक के साथ आठवें पायदान पर है। ब्रैंडन को पांच स्थानों का फायदा हुआ है। वहीं, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो को 3 स्थान का नुकसान हुआ।

    वह 10वें पायदान पर खिसक गए है। हालांकि, टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप 6 में कोई बदलाव नहीं हुआ। टी20 बैटर्स रैंकिंग में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव 861 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट 788 अंक के साथ मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम से जुड़े हार्दिक, BCCI ने शेयर किया प्रैक्टिस सेशन का वीडियो, जड्डू-सूर्या ने कही ये बात

    ICC T20I Rankings: बॉलिंग रैंकिंग में अक्षर-बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने लगाई लंबी छलांग

    मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल राशिद 722 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है। बॉलिंग रैंकिंग में अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई को फायदा हुआ है। अर्शदीप सिंह ने तीन स्थान की छलांग लगाकर 16वां स्थान हासिल किया। वहीं, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है। श्रीलंका के महीश थीक्षणा 659 अंक के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 654 अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। राशिद खान 645 अंक के साथ सातवें पायदान पर है। राशिद खान ने दो स्थान की छलांग लगाई है।