Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘आंखों में खुशी, हाथ में ट्रॉफी…’, वतन लौटने का पल-पल भारतीय स्टार्स को बेसब्री से इंतजार, चार्टर फ्लाइट से सामने आईं फोटोज

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:55 PM (IST)

    भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब 17 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने नाम किया। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये ट्रॉफी जीती थी और अब साल 2024 में भारतीय टीम ने ये ट्रॉफी अपने नाम की। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारतीय टीम वहीं फंस गई थी।

    Hero Image
    चैंपियन बनने के बाद वतन लौट रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम का घर लौटने का इंतजार अब बस खत्म होने ही वाला है। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से धूल चटाई और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से भारतीय टीम वहीं फंस गई और आज यानी बुधवार को टीम इंडिया वतन के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ी गुरुवार यानी 4 जुलाई को 11 बजे भारत लौटेंगे, जहां पीएम मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। इस बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स को भी अपने घर लौटने का काफी बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी हैं। ये सभी तस्वीरें चार्टर फ्लाइट के अंदर की ही है।

    चैंपियन बनने के बाद वतन लौट रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

    सूर्यकुमार यादव संग रोहित शर्मा ने चार्टर फ्लाइट से फोटो की शेयर

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एयर इंडिया बोइंग 777 चार्टर फ्लाइट से टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी और सूर्यकुमार यादव के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में रोहित-सूर्या के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है और इससे ये पता चल रहा है कि सभी को अपने देश लौटने का कितना इंतजार हैं। रोहित ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि घर वापसी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

    शिवम दुबे ने ट्रॉफी के साथ फोटो की शेयर

    View this post on Instagram

    A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

    शिवम दुबे ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफ के साथ तस्वीर शेयर की हैं। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए समय पर हरारे नहीं पहुंच पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Riyan Parag भूल गए अपना फोन और पासपोर्ट, फिर कैसे पहुंचे जिम्बाब्वे? जानिए पूरी कहानी

    View this post on Instagram

    A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)